सार

राजस्थान में अब जल्द ही बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। एक-दो दिन में सीएम भी फानल हो जाएगा। लेकिन गंगानगर जिले की श्री करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को फिर चुनाव होगा। क्योंकि यहां के प्रत्याशी की चुनाव के दौरान अचानक मौत हो गई थी।

जयपुर, राजस्थान में इस बार 199 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ है । इनमें से भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की तैयारी कर ली है और जल्द से जल्द सीएम फेस को लेकर भी फैसला होने वाला है। लेकिन इस बीच अब राजस्थान में एक बार फिर से चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। नया साल शुरु होते ही 5 जनवरी को राजस्थान में फिर से एक विधानसभा सीट पर चुनाव होगा। यह सीट गंगानगर जिले की श्री करणपुर विधानसभा सीट है।

इस वजह से होगा इस सीट पर चुनाव

दरअसल, इस बार इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका। कारण ये रहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी की चुनाव से कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। कांग्रेस ने यहां से बुजुर्ग प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर को टिकट दिया था। जबकि वे अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे और बीमार होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने की बात कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने फिर भी उनको टिकट दे दिया।

प्रचार करते वक्त बिगड़ गई ती तबीयत

गुरमीत सिंह कुन्नर बीमार होने के कारण व्हील चेयर पर वे नामाकंन भरने के लिए पहुंचे और उसके प्रचार करने से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ी और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस कारण इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका था। अब चुनाव आयोग ने आज इसके लिए अधिसूचना जारी कर बताया है कि यहां पर पांच जनवरी को चुनाव होगा और आठ जनवरी को परिणाम आएगा।