सार

राजस्थान में बिजली का संकट गहराने लगा है। क्योंकि रात से ही कोटा थर्मल पावर की सभी यूनिट बंद पड़ी है।

 

कोटा. राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में देर रात से बिजली सप्लाई ठप है। दरअसल बीती रात से यहां कोटा थर्मल पावर प्लांट की सभी यूनिट बंद हो गई है। जिससे यहां होने वाला 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन हो गया है।

कोटा और बूंदी में नहीं बिजली

इसी प्लांट के जरिए कोटा और बूंदी सहित आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई की जाती थी। हालांकि प्लांट के प्रशासन का कहना है कि कोटा थर्मल में किसी भी यूनिट में कोई फाल्ट नहीं आया है। जबकि नजदीकी सकतपुर स्थित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के जीएसएस में पूरे फाल्ट के चलते यहां भी ट्रिप हुआ।

ब्लास्ट के साथ हुआ फाल्ट

इतना ही नहीं जिस जीएसएस पर यह फाल्ट हुआ वहां एक ब्लास्ट भी हुआ। जिसके बाद विभाग से जुड़े तकनीकी लोगों की टीम उसे ठीक करने में जुटी रही। लेकिन एक बार फोल्ड होने के चलते कोटा और बूंदी अंधेरे में डूबे रहे।

लोगों को हो रही परेशानी

आपको बता दे कि बेहद कम मामले ऐसे होते हैं जब कोटा थर्मल की सभी यूनिट एक साथ बंद होती है। वही जीएसएस पर फॉल्ट होने के चलते थर्मल से निकलने वाली बिजली वहां नहीं भेजी जा सकी। इसलिए थर्मल की सभी यूनिट को बंद किया गया। बताया जा रहा है कि आज सभी यूनिट्स को शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इन यूनिट्स के बंद रहने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।