सार
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब एक्सरे रूम में एक संदिग्ध बैग मिला। बैग के भीतर विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर पाए गए, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय हुई जब दो युवक घायल होने के बाद उपचार के लिए एमबी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इनमें से एक युवक के पास यह बैग था।
बैग रखने वाले मालिक की हुई पहचान
पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर तुरंत जांच टीम भेजी गई। बैग की जांच में पता चला कि इसमें पांच गुल्ले और पांच टोपी रखे गए थे, जो धौलपुर की एक फैक्ट्री में तैयार किए गए थे। बैग को जब्त कर लिया गया और इसके मालिक की पहचान परसाद निवासी जगदीश के रूप में हुई। जांच में यह भी सामने आया कि जगदीश और उसके साथी प्रदीप और रणजीत माइंस में काम करने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। कुछ दिन से बीमार महसूस हो रहा था तो जांच कराने अस्पताल आ गए थे।
बैग रखने वाले ने बताई पूरी कहानी…
जगदीश ने बताया कि वह और उसके साथी एक्सरे कराने के लिए अस्पताल गए थे। एक्सरे कराने के बाद दवा लेने दूसरे रूम में चले गए थे। लेकिन गलती से बैग एक्सरे रूम में ही छूट गया था। बाद में वहां पहुंचे स्टाफ ने बैग उठाया तो कुछ भारी लगा। उसने खोलकर देखा तो उसमें बारूद और अन्य विस्फोटक सामान रखा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत मैनजमेंट को दी गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।
शॉक्ड है पुलिस, दोनों से हो रही पूछताछ
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी कैलाश बोरिवाल ने बताया कि यह गंभीर मामला है और जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग में रखी विस्फोटक सामग्री कहां से आई और यह अस्पताल में कैसे पहुंची। दोनों युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें- पहले जंगल में रोमांस, फिर लड़का-लड़की की मौत, खौफनाक था प्रेम कहानी का अंत