सार

राजस्थान में इन दिनों नेताओं की जुबानी जंग से गरमाई हुई है। इसी बयानबाजी  के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण कह दिया। जिसके बाद सीएम ने शेखवत पर एफआईआर दर्ज कराई है। 

जयपुर. हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सभा के दौरान खुले मंच से अशोक गहलोत को राजनीति का रावण बताने के बाद चर्चा में आए थे। यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा इससे पहले ही राजस्थान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने दर्ज करवाया है जिसमें पुलिस ने गजेंद्र सिंह शेखावत को नामजद किया है।

शेखावत के बयान से आहत हुए सीएम अशोक गहलोत

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार की छवि खराब करने के लिए भड़काऊ भाषण दिया और कई आरोप लगाए। शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह इस भाषण के बाद आहत हुए हैं। फिलहाल अब इस पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी की जयपुर टीम करेगी।

पुलिस के पास पहुंची शेखावत के बयान की पेन ड्राइव

आपको बता दें कि 27 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा की जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए चित्तौड़गढ़ आए थे। यहां उन्होंने आक्रोश रैली के पहले जब सभा को संबोधित किया तो उस दौरान यह बात कही थी। शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आरोप है कि यह भाषण भीड़ में उग्रता पैदा करने और लोगों को प्रेरित करने के लिए दिया गया। अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जो भी तथ्य पेश किए वह पूरी तरह से गलत है। जाड़ावत ने गजेंद्र सिंह शेखावत के भाषण की एक रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में पुलिस को भी सौंपी है। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।