सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में टैंट के गोदाम में आग लगने के बाद एक के बाद एक करके पांच गैस सिलेंडर फटे, सिलेंडरों के टुकड़े सौ मीटर तक फैल गए। धमाकों से घबराए लोग आधी रात को घर छोड़कर भागे। जब तक आग बुझी तो करोडों का हुआ नुकसान।

जयपुर (jaipur news). आधी रात एक बजे राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में लोग गहरी नींद में थे। अचानक आगरा रोड पर स्थित एक कॉलोनी में एक के बार एक कई जोरदार धमाके हुए। इन धमाकों के बाद लोग घरों से बाहर दौड़ आए। दहशत फैल गई, भगदड़ मच गई। एक के बार एक पांच धमाके हुए तो लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस टीमें मौके पर दौड़ीं और आग लगने के कारण दमकलों को मौके पर बुलाया गया। मामला जयपुर के कानोता थाना इलाके में स्थित पोलट्री फार्म क्षेत्र का है। रात एक बजे आग लगी जिसे सवेरे सात से आठ बजे तक पूरी तरह काबू किया जा सका।

एक के बाद एक करके फटे पांच सिलेंडर

पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर टनल, आगरा रोड के नजदीक स्थित पोल्ट्री फार्म इलाके में ये धमाके हुए। वहां एक बड़े टैंट कारोबारी का गोदाम है। करीब पंद्रह सौ दो हजार गज क्षेत्र में फैले इस गोदाम में लाखों करोड़ों रुपयों का टैंट का सामान रखा हुआ था। गोदाम में ही तीन से चार लोग भी रह रहे थे जो टैंट कारोबारी का स्टाफ था। रात एक बजे अचानक पांच सलेंडर थोड़ी थोड़ी देर में फटे। सलेंडरों के चिथड़े करीब सौ से डेढ़ सौ मीटर तक उड़ गए। पुलिस और दमकल पहुंची। पता चला कि पूरा माल जल रहा है।

घंटों लगे आग काबू करने में, जब तक आग बुझी सब खाक हुआ

पांच दमकलों ने कई घंटों तक पानी फेंका तब जाकर आग काबू की जा सकी। काफी सारा सामान आग से बचा भी लिया गया लेकिन पानी की तेज बौछारों से यह पूरा सामान नष्ट हो गया। आग से करोड़ों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सलेंडर क्यों फटे? इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

इसे भी पढ़ें- पलभर में खत्म हो गई परिवार की खुशियां : दरभंगा में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, जिंदा जल गई दो बच्चियां