सार

राजस्थान के अलवर जिले में एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। फरवरी में उसकी शादी थी।

अलवर। राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच अलवर जिले में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हो गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दो युवक घायल हो गए। अचानक फायरिंग से शादी समारोह में भी अफरातफरी का माहौल हो गया। 

दोनों पक्षों में रंजिश के चलते हुई घटना 
पूरी घटना अलवर के भिवाड़ी इलाके के कोटकासिम इलाके की है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके चलते ही झगड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अशोक यादव की बेटी की शादी थी जिसमें हरियाणा से बारात आई थी। यहां बारातियों के बीच ही आपस में कहासुनी हो गई और दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। घटना में हरियाणा के ही रहने वाले 22 साल के अमन की मौत हो। जबकि विकास और नवीन घायल हो गए जिनका हरियाणा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शादी के दो महीने पहले हुई मौत
हालांकि अभी तक मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है लेकिन शादी में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई विवाह स्थल से करीब 100 मीटर दूर हुई थी। किसी बात को लेकर पहले तो दोनों आपस में झगड़ने लगे और फिर एक दूसरे पर 12 फायर किए। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी। पुलिस के मुताबिक जिस युवक की मौत हुई है उसकी फरवरी 2024 में शादी होने वाली थी।

पढ़ें राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंग, भागकर बचाई जान

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना में दो युवक भी घायल हैं। उनका बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।