सार
राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को गोली मार हत्या कर दी गई है। यह फायरिंग उनके घर के सामने की गई है।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां श्याम नगर इलाके में रहने वाले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मंगलवार सुबह उनके ही घर में अज्ञात हमालवरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। डीजेपी ने बताया, तीन हमलावरों ने प्लानिंग के साथ उनका मर्डर किया। 10 मिनट तक बातचीत के बाद सुखदेव सिंह और अन्य 2 लोगों पर हमलावरों ने तकरीबन 17 राउंड गोलियां चलाईं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष थे।
गोगामेडी राजपूत समाज में बड़ा नाम
गोगामेड़ी को श्याम नगर इलाके के नजदीक स्थित मैट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खून ज्यादा बह जाने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। अब इस घटना के बाद जयपुर पुलिस हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना से प्रदेश से हड़कंप मच गया है। भारी संंख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि माहौल ना बिगड़े।
गोगामेडी राजपूत समाज में बड़ा नाम
बता दें कि गोगामेड़ी राजपूत समाज में बड़ा नाम था। उन पर फायरिंग की सूचना के बाद ही उनके समर्थक और समाज के लोग उनके परिवार से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में भी पुलिस का भारी बंदोबस्त है। अभी शव घर नहीं ले जाया गया है। जिस जगह पर गोली चली वहां पर आसपास के सीसीटीवी तलाशे जा रहे हैं। आईपीएस और आरपीएस अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं।
कौन थे करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह
गोगामेड़ी ने साल 2013 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, बसपा के प्रत्याशी थे। लेकिन वे तीसरे नंबर पर रहे और उसके बाद चुनाव नहीं लड़ा। गोगामेडी का नाम उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आया था, जब राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंर हुआ था। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए गोगामेडी ने ही आनंदपाल के शव करीब एक महीने तक रखा और प्रदर्शन करते रहे। गोगामेडी के पास समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों में समाज के लोग उनकी राय और मशविरा लेने आते थे।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली मर्डर की जिम्मेदारी
करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। रोहित कम मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले का रहने वाला है। रोहित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव सदस्य है। फिलहाल विदेश में बैठकर पूरी गैंग ऑपरेट कर रहा है।सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित का नाम सामने आया था।