सार
राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चला है। पार्टी को बड़ी जीत मिल रही है। राजस्थान में इस बार बीजेपी की जीत के पांच बड़े कारण हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिल रही है। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के कई बड़े नेता और मंत्री हार की कगार पर हैं। राजस्थान में इस बार बीजेपी की जीत के पांच बड़े कारण हैं।
बीजेपी की जीत के पांच बड़े कारण
1- सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है हिंदुत्व और सनातन। पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया।
2- पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मैजिक। चुनाव में मोदी और शाह का मैजिक चला है। लोगों ने उनकी बातों पर यकीन किया है। दोनो नेताओं ने चालीस से भी ज्यादा सभाएं कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया।
3- इस बार भाजपा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बैक फुट पर रखा। उनके कई नजदीकी नेताओं को टिकट नहीं दिए। मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया।
4- कन्हैयालाल मर्डर केस, भीलवाड़ा में बच्ची की हत्या जैसे कानून-व्यवस्था के मुद्दों को बीजेपी ने जमकर भुनाया।
5- भाजपा ने अपने 80 पेज के मेनी फेस्टो में युवा, किसान, महिलाओं सभी के लिए वादे किए।