सार
बारां. राजस्थान में इन दिनों भीषण बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। हाड़ौती क्षेत्र में तो हालात यह है कि यहां सभी नदियां और नाले उफान पर है। ऐसे में अब राजस्थान के लिए यह बारिश जानलेवा हो चुकी है। ऐसा ही मामला बारां जिले से सामने आया है। जहां एक नदी का उफान के कारण एक महिला 3 घंटे तक वाहन में फंस गई, आखिर में तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।
बारिश इतनी कि लोग अस्पताल तक नहीं जा पा रहे
दरअसल यहां के सिलोरा गांव की रहने वाली कलावती सहरिया जो कि अनिल सहरिया की पत्नी थी। उसकी प्रेगनेंसी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे केलवाड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भैंसापुर नदी का उफान तेज था। इसलिए सभी लोग नदी के एक तरफ ही अटके रहे। इसी दौरान करीब 3 घंटे तक कलावती परेशान होती रही और वही तड़पती रही।
ट्रैक्टर चालक ने हौसला दिखाकर मदद की...
हालांकि इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने हिम्मत दिखाई और रास्ता पर करवाया। लेकिन परिवार महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा तो वहां डॉक्टर ने उसे इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया लेकिन हालात ज्यादा खराब होने पर उसे जिला मुख्यालय के अस्पताल रैफर किया गया लेकिन कुछ देर बाद ही महिला मौत हो गई।
बारिश के कहर में अंतिम संस्कार करना भी चैलेंज
कलावती के ससुर पप्पू का कहना है कि कलावती के पहले से एक बेटा है। वह करीब 8 महीने की गर्भवती थी। बारिश के चलते अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतें आई और ज्यादा तबीयत खराब होने से तिलावत की मौत हो गई। ससुर ने बताया कि बारिश के चलते उफान आने के कारण परिवार करीब 30 किलोमीटर का चक्कर काटकर महिला के शव को अस्पताल से घर लेकर आया और फिर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें-भरतपुर में बाढ़ की त्रासदी: पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त बह गए, मरने वाले 3 सगे भाई