Vasundhara Raje News : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिरोंज में प्रो. सांवरलाल जाट की प्रतिमा अनावरण पर भावुक हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जाट को याद किया और उनके निष्ठा, अनुशासन और दूरदृष्टि की प्रशंसा की।
Vasundhara Raje News : राजस्थान की राजनीति में ईमानदारी और कर्मठता का पर्याय रहे प्रो. सांवरलाल जाट की स्मृति को जीवंत करते हुए अजमेर जिले के सिरोंज गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर प्रो. जाट को याद किया।
वसुंधरा राजे ने लिखी इमोशनल पोस्ट
वसुंधरा राजे ने लिखा, "आजकल राजनीति में कई चेहरे एक ही चेहरे पर सजे होते हैं, लेकिन सांवरलाल जी जैसे लोग बहुत विरले होते हैं। वे अंतिम समय तक निष्ठा के साथ मेरे साथ खड़े रहे।" उन्होंने उन्हें भैरोंसिंह शेखावत की राजनीतिक परंपरा का सच्चा अनुयायी बताया।
प्रो. सांवरलाल जाट का राजस्थान की राजनीति में क्या योगदान
राजे ने यह भी उल्लेख किया कि प्रो. जाट की अजमेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, लेकिन पार्टी की अनुशासनशीलता का पालन करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ा और जीतकर दिखाया। वे जल संसाधनों के प्रबंधन को लेकर सदैव गंभीर रहते थे। बीसलपुर परियोजना को साकार करने में उनका बड़ा योगदान रहा। राजे ने यह भी कहा कि अगर वे आज जीवित होते तो किसानों के लिए घोषित कर्जमाफी और ईआरसीपी योजना की शुरुआत देखकर बेहद खुश होते। उनकी दूरदृष्टि और ग्रामीणों के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कौन थे राजस्थान सरकार में मंत्री रहे प्रो. सांवरलाल जाट
प्रो. जाट ने अपने राजनीतिक जीवन में तीन बार राजस्थान सरकार में मंत्री पद संभाला और 2014 में सांसद बनने के बाद केंद्र में जल संसाधन राज्य मंत्री बने। वर्ष 2017 में उनके निधन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा और देश के लिए बड़ी क्षति बताया था। सिरोंज में उनकी प्रतिमा का अनावरण न सिर्फ सम्मान का प्रतीक था, बल्कि यह याद दिलाने वाला क्षण भी था कि सच्चे जनसेवक कभी नहीं मरते — वे जनमानस की स्मृतियों में अमर रहते हैं।


