सार
2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब राजस्थान के कद्दवार नेता महेश जोशी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला 2 हजार करोड़ का है।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जल जीवन मिशन के 20000 करोड रुपए फ्रॉड के मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के दफ्तर में आज दोपहर में महेश जोशी से पूछताछ होगी। इससे पहले इस काम को करने वाले ठेकेदार संजय बाफना और कुछ अन्य लोगों से तीन दिन तक जयपुर में ही पूछताछ की है।
महेश जोशी गहलोत सरकार में नंबर दो की पोजीशन पर रहे थे
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय पहले भी महेश जोशी से पूछताछ कर चुके हैं। और उनके घर ऑफिस अन्य जगहों पर रेड की जा चुकी है । महेश जोशी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी व्यक्ति हैं और गहलोत सरकार में वह नंबर दो की पोजीशन पर रहे थे । उनके पास कई विभागों का जिम्मा था। लेकिन अब उनसे पूछताछ फिर की जा रही है, भजनलाल सरकार में ऐसा पहली बार हो रहा है।
महेश जोशी जयपुर से हो सकते हैं कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार
राजस्थान में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस पूछताछ को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि महेश जोशी जयपुर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर टिकट देने में अशोक गहलोत की चलना तय है और ऐसे में महेश जोशी को लोकसभा से एक उचित और दमदार दावेदार माना जा रहा है । हालांकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। यह तब ही तय हो गया था कि पार्टी उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। जोशी जयपुर शहर से उम्मीदवार के तौर पर उतर जा सकता है।