सार
उदयपुर में दिवाली की तैयारी कर रहे घर में करंट दौड़ने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया, सिर्फ एक बच्ची बची।
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के चार लोगों को घर बैठे ही मौत हो गई। त्यौहार से पहले बुजुर्ग पति-पत्नी और बेटा-बहू की जान चली गई। हादसा भी ऐसा कि यकीन न हो। पूरे मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते करंट दौड़ गया। इस कारण एक-एक कर सभी मारे गए।
बुजुर्ग को बचाने में सभी को लगा करंट
सबसे पहले घर के बुजुर्ग उंकार को करंट लगा तो वह तड़पने लगे। यह देख बचाने के लिए उनकी पत्नी भमरी, बेटा देवीलाल और बहू मांगी भी दौड़ी और बुजुर्ग को बचाने के लिए प्रयास किया लेकिन तीनों खुद ही करंट की चपेट में आ गए। एक साथ चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि गनीमत रही कि देवीलाल की डेढ़ साल की बेटी दरवाजे से दूर खड़ी थी जिस कारण उसे करंट नहीं लगा।
पढ़ें राजस्थान: अस्थि विसर्जन करके हरिद्वार से लौट रहा था परिवार, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस-4 की मौत
दिवाली पर घर की सजावट में लगा था परिवार
दरअसल यह पूरा परिवार दीपावली के त्यौहार के चलते घर की सजावट में लगा हुआ था लेकिन इन्हें क्या पता कि वह इस बार त्यौहार मना ही नही पाएंगे। फिलहाल शुक्रवार को चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आस पड़ोस औऱ रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं।
पढ़ें राजस्थान में बड़ा हादसा: रामदेवरा से आ रही बस पलटी, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 24 घायल
डेढ़ साल की बच्ची अब किसके भरोसे
लोगों का कहना है कि यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि मरने वाले चारों लोग बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि मृतकों के कई रिश्तेदार इलाके में ही रहते हैं लेकिन अब सबसे बड़ा संकट देवीलाल की डेढ़ साल की बेटी के सामने खड़ा हो गया क्योंकि उसके तो माता-पिता और दादा-दादी चारों की ही एक साथ मौत हो गई।