सार

राजस्थान के सीकर में जयपुर-सीकर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर एक कार पर चढ़ गया, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और बेटे भी शामिल हैं।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ ट्रेलर आगे चल रही गाड़ी पर चढ़ गया। घटना इतनी ज्यादा दर्दनाक थी कि गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के थे जो झुंझुनू के रहने वाले थे। मरने वालों में मां और बेटे भी शामिल है। जो मां का इलाज करवाने के लिए जयपुर जा रहे थे।

नेशनल हाईवे-52 पर हुआ यह भयानक हादसा

हादसा जयपुर सीकर नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुआ। फिलहाल चारों लोगों के शव को रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है। इसके अतिरिक्त उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जिनके आने के बाद सभी का पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

मां की जिंदगी बचाने जा रहे थे दो बेटे, लेकिन तीनों की मौत

थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मरने वालों में 45 साल का राजकुमार मीणा और उसकी मां संज्या देवी जिनकी उम्र करीब 60 साल है वह दोनों और बेटी अर्चना मीणा और एक अन्य आदमी जिनका नाम आजाद था वह बैठे हुए थे। फिलहाल परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संजया को इलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ।

एक ब्रेक मारा और आ गई मौत

पुलिस से मिला प्राथमिक जानकारी के अनुसार गाड़ी के आगे कोई जानवर आ गया। जिसे बचाने के लिए जब गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक मारे तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने भी ब्रेक करने की कोशिश की, लेकिन ट्रेलर नहीं रुका और सीधा गाड़ी पर जा चढ़ा जिससे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण और पुलिस को गाड़ी से मृतकों के शव निकालने में भी करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में 1 दिन में 4 दुष्कर्म, अस्पताल भी अनसेफ, शहर में दहशत, शर्मसार हुए लोग