सार
सर्दी से बचने के लिए हर कोई घर में अंगीली जलाता है। लेकिन गंगानगर में एक परिवार को यह जुगाड़ करना इतना भारी पड़ गया कि पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वजह उन्होंने लापरवाही बरती थी।
गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर जिले में रहने वाले पति-पत्नी के साथ जो घटना घटित हुई है वह हैरान करने वाली है । इस घटना से सभी को सबक लेने की जरूरत है । एक ही पल में पति और पत्नी दोनों की जान चली गई। आज दोपहर में परिवार ने दोनों का अंतिम संस्कार किया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा चा हुआ है। मामला गंगानगर जिले के केसरीपुर थाना इलाके की है।
सोने से पहले जलाई थी कमरे में अंगीठी
पुलिस ने बताया कि अरायण गांव में रहने वाले परमजीत सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर की जान चली गई। पति-पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे । कल रात सोने से पहले उन्होंने कमरे में अंगीठी जलाई थी और उसके बाद कमरा बंद कर लिया था। आज सवेरे जब बेटा चाय देने कमरे में गया तो दरवाजा नहीं खुला। बेटे ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो, वहां पर माता और पिता दोनों के शव पड़े हुए थे।
एक साथ किया गया पति-पत्नी का अंतिम संस्कार
केसरीपुर थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटे अमरवीर ने पुलिस को बताया कि माता-पिता दोनों मजदूरी करते थे। कल देर शाम को घर लौटे थे। खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में सोने चले गए थे । घर में बाकी तीन कमरों में अमरवीर और उसकी पत्नी, एक कमरे में अमर वीर का दूसरा भाई और एक अन्य कमरे में अमरवीर की दो बहने रह रही थी। सवेरे जब माता-पिता की मौत के बारे में पता चला तो घर में कोहराम मच गया। पूरा गांव अमर वीर के घर जमा हो गया । दोपहर के बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया है । अंगीठी से दम घुटकर मरने का राजस्थान में यह इन दिनों में तीसरा मामला है।