सार
मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर वे बाड़मेर और बालोतरा जिले की रहने वाली है। तो उन्हें 75000 रुपए मिल सकते हैं। इसके लिए उन्हें 15 जून से पहले आवेदन करना होगा।
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर और बालोतरा जिले में रहने वाली छात्राओं के लिए हर साल 75000 और 25000 की स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा मौका है। बाड़मेर के रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने बाड़मेर और बालोतरा में रहने वाली लड़कियों के लिए यह स्कॉलरशिप योजना जारी की है। रूमा देवी हजारों महिलाओं को रोजगार देने के मामले में पहले भी इंटरनेशनल लेवल तक सम्मानित हो चुकी है।
15 जून तक करें अप्लाई
रूमा देवी सुगना देवी अक्षरा स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन तारीख 15 जून है। लेकिन इस योजना में बालोतरा और बाड़मेर क्षेत्र की लड़कियों को ही योग्य माना गया है। योजना के अनुसार 20 लाख से भी ज्यादा की सहायता राशि हर साल दी जाएगी, इसके लिए आवेदन करना होगा और सब कुछ लॉटरी सिस्टम से होगा ।
हर साल दिये जाएंगे 75000 रुपए
योजना के अनुसार मेडिकल शिक्षा में प्रवेश पाने वाली लड़कियों को हर साल 75000 दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सामान्य परीक्षाओं में टॉपर छात्राओं को हर साल 25000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। योजना के संबंध में हरी गढ़वाल ने बताया कि बालिका शिक्षा और मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। फिलहाल मेडिकल शिक्षा में चयनित हो चुकी चार बेटियों को हर साल 300000 छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसी तरह से अन्य जरूरतमंद बेटियों की भी मदद की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर
इस फाउंडेशन की है स्कीम
यह स्कीम ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और रुमा देवी फाउंडेशन के द्वारा जारी की गई है और फाउंडेशन के नियमों को पूरा करने वाली बेटियों को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है। जो बेटियां इसमें आवेदन करना चाहती है वह 15 जून तक रूमा देवी फाउंडेशन ऑर्गेनाइजेशन पर जाकर गूगल फॉर्म भरकर सबमिट कर सकती हैं। उसके बाद उनके लिए क्वेरी आ जाएगी।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा आदमी ने प्राइवेट पार्ट का किया वो हाल, टॉयलेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल