सार
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों के परिवार को राजस्थान सरकार 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
जयपुर. माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा जयपुर का परिवार आतंकी हमले का शिकार हुआ। परिवार के पांच सदस्यों में से चार की मौत हो गई । एक अन्य सदस्य के हाथ और पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। चारों शव आज जम्मू से पूजा एक्सप्रेस के जरिए जयपुर लाए गए तो उसके बाद तगड़ा बवाल हो गया। सवेरे 10 बजे से यह बवाल शुरू हुआ जो शाम करीब 5.30 बजे तक जारी रहा। उसके बाद सरकार की ओर से प्रतिनिधियों ने मृत परिवार के लोगों की मांगे मानी तब जाकर पुलिस थानों के बाहर चल रहे धरना और प्रदर्शन खत्म हुए।
2 करोड़ रुपए देगी सरकार
सरकार की ओर से मृत परिवार के सदस्यों को 2 करोड रुपए दिए जाएंगे, इसके अलावा संविदा पर नौकरियां भी दी जाएगी, साथ ही डेयरी बूथ भी देने का वादा किया गया है। हर मृत सदस्य के परिवार को 50 लख रुपए दिए जाएंगे।
एक घर के चार लोगों की मौत
दरअसल जयपुर के चोमू और हरमाड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य पिछले सप्ताह वैष्णो देवी गए थे। इनमें पवन कुमार सैनी, उसकी पत्नी पूजा सैनी, 2 साल का बेटा किट्टू, पवन कुमार का चाचा ससुर राजेंद्र और राजेंद्र की पत्नी ममता शामिल है।
कटरा से शिवखोड़ी जा रहे थे भक्त
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद जब सभी लोग बस से कटरा से शिवखोड़ी जा रहे थे, इस दौरान आतंकियों ने बस को घेर कर गोलीबारी बरी कर दी। बस ड्राइवर की मौत हो गई और बस खाई में जा गिरी ।इस हमले में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार राजधानी जयपुर के भी हैं ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकी हमले के कारण बस खाई में गिरने से जयपुर जिले के मृत 4 व्यक्तियों के 2 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए कोष के रिवॉल्विंग फण्ड से यह अपवाद स्वरूप सहायता स्वीकृत की गई है।
दोषी बच नहीं पाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विपरीत समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के दोषी बच नहीं पाएंगे और इस कायराना हमले में शामिल कोई भी आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर
गोद में बैठे बच्चे की मौत
पांच लोगों में से इकलौते बचे पवन कुमार सैनी ने बताया कि बच्चा मेरी गोद में बैठा था। अचानक बस पर गोलियां चलना शुरू हो गई। आतंकियों ने कई लोगों को मेरी आंखों के सामने मार दिया। उसमें मेरे परिवार के लोग भी शामिल थे । बस अगर खाई में नहीं गिरती तो आतंकियों के गोली का शिकार होने वाले लोगों की संख्या कहीं ज्यादा होती। फिलहाल पवन को जयपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा आदमी ने प्राइवेट पार्ट का किया वो हाल, टॉयलेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल