सार

बारां में प्रॉपर्टी में हिस्सा न देने पर दोहिते ने नाना और नानी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कातिल को पकड़वाने के लिए पुलिस की मदद करने का नाटक करता रहा। शक होने पर पुलिस ने उससे कई सवाल किए तो खुद ही उलझ गया और फिर जुर्म कबूल कर लिया।

बारां। राजस्थान के बांरा जिले से मर्डर की हैरान करने वाली खबर आई है। यहां दोहिते ने प्रॉपर्टी के लालच में अपने नाना-नानी को ही मौत की नींद सुला दी। नानी-नानी ने उसे जमीन में हिस्सा देने से इनकार कर दिया था। इसलिए दोनों को दर्दनाक मौत दी। आरोपी दोहिते ने पहलो दोनों का गला कपड़े से घोंट दिया और उसके बाद सिर में सरिया मार से वार किया। 17 अगस्त के हुए इस हत्याकांड का आज बांरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

18 अगस्त की सुबह घर में मृत मिले थे दोनों बुजुर्ग
जिले के मंडोला गांव में रहने वाले राम कल्याण और उनकी पत्नी लटूरबाई की 17 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। 18 अगस्त की सुबह वे अपने घर में मृत मिले थे। दोनों को बुरी मौत दी गई। उनके बेटे माणक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिवार से ही जांच शुरू की। पता चला कि नाना और नानी की हत्या से कुछ समय पहले ही उनकी बड़ी बेटी का बेटा यानि दोहिता देवेन्द्र राठौर वहां आया था।

ये भी पढ़ें. पॉलिसी की रकम के लिए चाचा का मर्डर, लाश हाईवे पर फेंका लेकिन एक्जपोज हो गया भतीजा

नाना से मांग रहा था जमीन और पैसा
देवेन्द्र के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ गरीबी में जीवन गुजार रहा था। कई बार उसने नाना को कहा था कि आपके पास इतना पैसा और जमीन है कुछ हमें भी दे दीजिए, लेकिन नाना ने देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर घर में पहले भी कई बार हंगामा हो चुका था। 

ये भी पढ़ें. मोबाइल पर रील बनाने की शौकीन महिला ने की पति की हत्या, बैट और सरिया से पीटकर ले ली जान

बेटों के नाम प्रॉपर्टी करने की बात कर किया कत्ल
17 अगस्त को भी देवेन्द्र आया था तो उसके नाना राम कल्याण ने जमीन या पैसे देने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि हमारी मौत के बाद सब कुछ हमारे दोनो बेटों को ही मिलेगा। बेटियों को कुछ नहीं देंगे। इसी बात पर देवेन्द्र ने अपने नानी और नाना को मार डाला। 

हत्या के बाद पुलिस के साथ मिलकर हत्या के आरोपी को तलाश करने का नाटक करता रहा, लेकिन पूछताछ के दौरान खुद ही उलझ गया और फिर सख्ती पर जुर्म कबूल कर लिया। देवेंद्र ने बताया कि नाना-नानी का गला घोटने के बाद सिर पर सरिया से वार किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।