Jaipur News : जयपुर में शादी के मंडप से दूल्हे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लाखों के गहने चुराने के बाद वो फरार हो गया था, और शादी के दिन ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Jaipur News : खबर राजधानी जयपुर शहर से है। जयपुर की गांधीनगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है । उसे उसी की शादी के मंडप से पकड़ा गया है। उसका नाम संदीप वर्मा है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है । उसे पर लाखों रूपों के गहनों की चोरी का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे पकड़ा गया है ।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने है उसका ठिकाना

पूरे घटनाक्रम के बारे में गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की देखभाल के लिए संदीप वर्मा को काम पर रखा गया था। बुजुर्ग दंपत्ति की बहू ने संदीप को हर महीने करीब ₹15000 में नियुक्त किया था । लेकिन मौका देखकर संदीप ने घर से करीब 10 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। उस पर 12 अप्रैल को गांधीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

चोरी के गहने दुल्हन को चढ़ाने पहुंचा दूल्हा

मुकदमा दर्ज होने के बाद गांधीनगर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला संदीप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके साथ काम करने वाले अन्य लोगों से उसके परिवार और घर के बारे में जानकारी जुटाई गई । पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची तो पता चला संदीप शादी कर रहा है और जो जेवर चुराए थे वही जेवर उसने अपनी होने वाली पत्नी को दिए हैं । जांच पड़ताल और पता पूछने के बाद गांधीनगर पुलिस बस्ती में उस गांव पहुंच गई जहां पर संदीप शादी कर रहा था । 20 मई को फेरे से ठीक पहले पुलिस पहुंच गई और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उसे आज जयपुर में लाया गया है । गहने और कैश के बारे में पूछताछ की जा रही है।