सार

hanuman jayanti 2024 : देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है। घर से लेकर मंदिर तक बजंरगवली की पूजन और भंडारे आयोजित हैं। इसी बीच सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी को पंचामृत स्नान कराकर सोने के चोले से बालरूप झांकी सजाई गई।

 

दौसा (राजस्थान). देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कहीं भगवान हनुमान की शोभायात्रा निकाली जा रही है तो कहीं उन्हें अलग-अलग तरीके के भोग लगाए जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में भी आज कई विशेष आयोजन हो रहे हैं।

चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिसवाले और जवान

आम दिनों में तो यहां हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन आज हनुमान जयंती के मौके पर यहां लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। सुबह से ही भीड़ इतनी है कि लोगों को दर्शन करने के लिए घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ के चलते करीब 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभाले हुए हैं।

सोने के चोले से सजाए गए हैं बालाजी महाराज

आज हनुमान जयंती के मौके पर मंदिर द्वारा भी विशेष आयोजन किया जा रहा है। जहां बालाजी महाराज को 251 किलो पंचामृत से स्नान करवाकर सोने के चोले से उनके बालरूप की झांकी सजाई गई है। इसके साथ ही बालाजी महाराज को 1176 किलो का छप्पन भोग भी लगाया गया है।

40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते

आपको बता दे कि राजस्थान का यह मंदिर राजधानी जयपुर से उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले रूट पर स्थित है। मंदिर अपनी आस्था के अलावा भूत प्रेत जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी अपनी पहचान रखता है। यहां हर साल करीब 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।