Hanumangarh Child Murder Case : हनुमानगढ़ जिले में 8 वर्षीय शिवानी का शव उसके पिता के मामा के घर में बक्से से बरामद हुआ। आरोपी ने बच्ची की हत्या कर शव छिपाया, दो दिन बाद दुर्गंध से वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Rajasthan Crime News : हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। आठ वर्षीय मासूम शिवानी का शव उसके ही पिता के मामा के घर से बरामद हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बच्ची की हत्या कर उसके शव को घर में मौजूद एक बक्से में बंद कर दिया था। दो दिन तक शव छिपा रहने के बाद जब घर से दुर्गंध आने लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
कैसे हुआ इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना पर लगातार तलाशी अभियान चलाना पड़ा। शनिवार देर रात टाउन पुलिस ने जब पिता के मामा के घर की तलाशी ली, तो अंदर रखे बक्से से तेज बदबू आ रही थी। बक्सा खोलने पर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर आठ साल की शिवानी का शव पड़ा हुआ था। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरीशंकर और डीवाईएसपी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
हत्या की सबसे चौंकाने वाली बात
- इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह रही कि जिस शख्स ने मासूम की हत्या की, वही बीते दो दिनों से परिजनों के बीच बैठकर उन्हें ढांढस बंधा रहा था। बच्ची के पिता का मामा, जो रिश्ते में बच्ची का दादा लगता है, ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने मौके से ही उसे राउंडअप कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
- घटना सामने आने के बाद मृतका के घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। हर किसी के चेहरे पर अविश्वास और गुस्सा साफ झलक रहा था कि कैसे एक ही परिवार का सदस्य इतना बड़ा अपराध कर सकता है।
पूरे राजस्थान रो स्तब्ध कर देने वाली घटना
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह और साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर मासूम की हत्या क्यों की गई।
- यह घटना न केवल हनुमानगढ़ बल्कि पूरे राजस्थान के लिए स्तब्ध कर देने वाली है। जिस घर से मासूम को सुरक्षा और स्नेह मिलना चाहिए था, वहीं से उसकी जान ले ली गई। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही जा रही है।
