सार

राजस्थान पुलिस इस नए साल में अपराधियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इस दौरान पुलिस कई बड़े गैंगस्टर और नामी क्रिमिनल को अपने तरीके से ठिकाने लगा रही है। पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट डालने का दिया तगड़ा सबक। हो गए ये हाल।

हनुमानगढ़ (hanumangarh news). राजस्थान में कुछ समय से क्राइम का स्तर बढ़ रहा है। इसके चलते इन दिनों बड़े गैंगस्टर्स और बड़े अपराधियों को पुलिस अपने तरह से ठिकाने लगा रही हैं। अब एक और ताजा मामला सामने आया है। इस बार हनुमानगढ़ पुलिस ने एक शूटर को पंचर कर दिया। कहा तो ये जा रहा है कि वह गाड़ी से गिर गया और घायल हो गया, लेकिन ये वीडियो तो कुछ और ही दिखा रहा है। दरअसल शूटर ने पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डाले और इस पर पुलिस ने इसे तलाश ही लिया और दबोच ही लिया। अब उसके खिलाफ पुराने केसेज की भी जांच पड़ताल की जा रही है।

हरियाणा के शूटर्स के राजस्थान में होने का पता चला

हनुमानगढ़ पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी 24 साल के विकास जाट को पुलिस ने अरेस्ट किया है। विकास के अलावा पुलिस ने हरियाणा निवासी राजेश पटेरिया को भी गिरफ्तार कर लिया। भादरा पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार और विकास जाट के बारे में सूचना मिली थी कि दोनो हरियाणा नंबर की एक बोलेरो में हनुमानगढ़ में देखे गए हैं।

कार सवार शूटरों का पुलिस से बचकर भागने में हुआ ये हाल

पुलिस ने इस बताया कि बोलेरो राजगढ़ की ओर से भादरा की ओर आ रही थी। भादरा पुलिस ने बताया कि भादरा इलाके में नाकाबंदी लगाई गई तो बोलेरो तेजी से आते हुए दिखाई दी। पुलिस के पास जैसे ही पहुंची तो बोलेरो चला रहे विकास ने तेजी से बोलेरो घुमा दी। जिससे उसमें सवार विकास नीचे गिर गया और उसके शरीर में गंभीर चोटे आई हैं। उसकी ऐसी हालत देख पुलिस तुरंत इलाज कराने के लिए  ले गई।

घटना के बाद पुलिस ने कहा कि बदमाश का  इलाज कराया गया है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। वह कई मामलों में वांडेट चल रहा था।

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर: हरियाणा के 2 वांडेट बदमाशों को राजस्थान पुलिस ने गोलियों से भून दिया, फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर का खात्मा