सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ से अनोखा मामला सामने आया है। जहां रोनी शर्मा नाम का एक शख्स जो 22 साल तक लड़की बन कर रह रहा था अब उसने खुद का जेंडर चेंज कराया है और वह लड़का बन गया है।
हनुमानगढ़. देश और दुनिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं। जेंडर चेंज करना मानो सामान्य बात होने लगी है। इसी तरह का एक बड़ा केस राजस्थान से सामने आया है। रोनी शर्मा नाम का एक शख्स जो 22 साल तक लड़की बन कर रहा , अब उसने खुद का जेंडर चेंज कराया है और वह लड़का बन गया है। यह शख्स राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित टिब्बी इलाके का रहने वाला है।
लड़का पैदा हुआ...लेकिन बनना चाहता था लड़की
रोनी शर्मा 22 साल तक लड़की बन कर रहा। लेकिन वह शुरू से ही चाहता था वह लड़का बने और लड़कों की तरह जीवन यापन करें । उसने अपने परिवार की मदद से कई डॉक्टर से कंसल्ट किया तो पता चला कि उसके अंदर लड़कियों के हार्मोन लड़कों के हार्मोन से काफी कम है । यही कारण था बचपन से ही पैंट शर्ट पहने और लड़कों की तरह जीवन यापन करने वाले रोनी शर्मा ने कभी लड़का बनने की सोची थी।
परिवार ने भी जेंडर चेंज कराने की दी अनुमति
रोनी ने बताया कि साल 2020 में उसकी नौकरी लगी। नौकरी करने के लिए उसे गोवा जाना पड़ा। वहां पर उसके कुछ दोस्तों से उसने बातचीत की और उसके बाद वे लोग किसी डॉक्टर के पास गए । डॉक्टर ने नियमानुसार जो इलाज होता है वह बताया और यह भी बताया कि इसके लिए काफी समय पहले से तैयारी और इलाज दोनों लेने होते हैं । रोनी ने इस बारे में अपने परिवार से संपर्क किया तो परिवार जेंडर चेंज करने के लिए राजी हो गया।
जेंडर चेंज कराने के बाद रोनी ने सुनाई पूरी कहानी
रोनी ने बेंगलुरु में एक डॉक्टर से संपर्क किया और 3 से 4 महीने तक लगातार इलाज के बाद अब वह पूरी तरह से लड़का बन चुका है । रोनी ने कहा कि हम जो अंदर से होते हैं, वही बाहर नजर आते हैं । मेरे जैसे काफी लोग हैं जो खुद को बदलना चाहते चाहते हैं। लेकिन समाज और परिवार के दबाव के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते और घुटते चले जाते हैं। मुझे मेरे परिवार और समाज की मदद से अपना जीवन जीने का मौका मिला है।
पहले भी आ चुका है ऐसा एक मामला
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पहले भी एक केस ऐसा आया था। जब भरतपुर जिले में एक युवती ने जेंडर चेंज करवाकर युवक बना था और उसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी।