सार
जयपुर. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक कार इंदिरा गांधी नहर में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ था। कार राठीखेड़ा पुल से गुजर रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।
माता-पिता की मौत के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
लगभग 24 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर बाद कार को नहर से बाहर निकाला जा सका। कार में मिले शवों की पहचान मदन सिंह और उनकी पत्नी ममता के रूप में हुई है। दोनों भादरा के कनाऊ गांव के रहने वाले थे। देर रात तक जांच पड़ताल की तो उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
17 साल के बेटे की एक साल पहले मौत
पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपत्ति के 17 साल के बेटे की एक साल पहले मौत हो गई थी। इस घटना से दोनों काफी सदमे में थे और डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। पुलिस को संदेह है कि इसी डिप्रेशन के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। परिवार के लोग भी जवान बेटे की मौत की बात कह रहे हैं। हालांकि, पुलिस पूरी तरह से अभी इस बात की पुष्टि कर रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जाचं में यह सुसाइड का केस लग रहा है। क्योंकि कार जिस जगह पर गिरी थी, वह कोई आम रास्ता नहीं था। ऐसे में यह संभावना है कि दंपत्ति ने जानबूझकर कार को नहर में गिराया हो। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए जांच कर रही है।