- Home
- States
- Rajasthan
- विंटेज कार से निकाली हार्दिक ने बारात, थिरकते रहे क्रिकेटर...होते रहे फेरे, अंबानी के बेटे-बहू भी पहुंचे
विंटेज कार से निकाली हार्दिक ने बारात, थिरकते रहे क्रिकेटर...होते रहे फेरे, अंबानी के बेटे-बहू भी पहुंचे
हार्दिक पंड्या की शादी हिंदू धर्म के अनुसार भी संपन्न हो गई। उदयपुर के रैफल्स होटल में हार्दिक और नताशा ने सात फेरे लिए। शादी में महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के अलावा मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी पत्नी भी पहुंची।
- FB
- TW
- Linkdin
उदयपुर. शाही शादियों का टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका राजस्थान एक और शाही शादी का गवाह बना। यह शादी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा की हुई। हालांकि 3 साल पहले ही दोनों शादी कर चुके हैं। लेकिन अब एक बार फिर दोनों ने उदयपुर में हिंदू रीति रिवाज और ईसाई रीति रिवाज से शादी की। शादी में दोनों मां-बाप के साथ उनका 2 साल का बेटा भी नजर आया।
हार्दिक पांड्या की शादी के प्रोग्राम उदयपुर की होटल लेमन ट्री और रफेल्स में हुए। वैलेंटाइन डे के दिन शादी उदयपुर के होटल लेमन ट्री में ईसाई रीति रिवाज से हुई। इस शादी में दोनों पति पत्नी ईसाई कल्चर के ही कपड़े पहने हुए नजर आए।
बीती रात 15 फरवरी को हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इस शादी समारोह में हार्दिक पांड्या ग्रीन कलर की शेरवानी पहने हुए थी। जबकि उनकी पत्नी नताशा चटक लाल रंग के लहंगे में थी।
रात करीब 8 बजे से फेरे और वरमाला का समय शुरू हुआ। इसके बाद करीब 11 बजे तक शादी के सभी कार्यक्रम हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रिकेटर कुणाल पांड्या ने जमकर पंजाबी गानों पर डांस किया। इससे पहले हार्दिक पांड्या विंटेज कार में दूल्हा बनकर पहुंचे थे।
इस शादी में कई इंटरनेशनल क्रिकेटर और कमेंटेटर भी शामिल होने के लिए पहुंचे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के अलावा मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी भी पहुंची थी। क्योंकि हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं।