सार

राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही में हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर है। जिले में स्थित कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज कराया है। आने वाले चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। ऐसे में इस तरह का मुकदमा दर्ज होना गजेंद्र सिंह के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

11 सितंबर को परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे शेखावत
दरअसल 11 सितंबर को गजेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कोतवाली थाना इलाके स्थित राम झरोखा मैदान में गए थे। वहां से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को रवाना किया गया था। यात्रा को रवाना करने से पहले वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

परिवर्तन यात्रा के दौरान हेट स्पीच
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस दौरान अपने भाषण में गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिरोही जिले में रामनवमी की यात्रा में बवाल किया गया।‌ पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। कई जगह आगजनी की गई।‌ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। महिलाओं से बदतमीजी की गई। अब यह सब कुछ नहीं सहा जाएगा। उन्होंने अपनी स्पीच में गहलोत सरकार के ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए।

शेखावत के खिलाफ मुकदमा
इसी मामले में अब कोतवाली थाने में एक परिवादी भारत लाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। भरत लाल का कहना है कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान आपस में बैर भावना कराने वाला है। हिंदू एवं अन्य धर्म के लोगों में शत्रुता पैदा करने वाला है। 

आरोप लगाया कि शेखावत ने आगामी चुनाव में खुद के फायदे के लिए इस तरह के बयान दिए हैं। यह बयान शहर की शांति को भंग करने वाला हो सकता है। ऐसे में इस बयान को हेट स्पीच की श्रेणी में रखकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।