सार

देश का सबसे गर्म शहर अब फलोदी नहीं रहा यह जैसलमेर होता जा रहा है । बॉर्डर इलाके जैसलमेर में फौजी 55 डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए जुटे हुए हैं। मिट्टी में पापड़ और चपाती सिक रही है।

पूरे भारत में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पंखे-कूलर क्या एसी ने भी काम करना बंद कर दिया है। वहीं सबसे बुरा हाल राजस्थान का है। जहां तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर तरफ गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि यहां फलौदी-बाड़मेर में देशे के सबसे ज्यादा गर्म शहर बन गए हैं। यहां बॉर्डर पर तैनात फौजी बिना गैस चूल्हे के चपाती, पापड़, आमलेट सेक रहे हैं।

55 डिग्री पर पहुंच गया तापमान

नौतपा के दूसरे दिन पर ही बवाल मचा हुआ है । अभी पूरे 8 दिन बाकी हैं। देश का सबसे गर्म शहर अब फलोदी नहीं रहा यह जैसलमेर होता जा रहा है । बॉर्डर इलाके जैसलमेर में फौजी 55 डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए जुटे हुए हैं। मिट्टी में पापड़ और चपाती सिक रही है। मिट्टी इतनी गरम हो चुकी है की आमलेट बन रहा है। अभी नौतपा के 8 दिन बाकी हैं।