सार
भीषण गर्मी से हाल-बेहाल है। राजस्थान में तो जमीन और आसमान से आग बरस रही है। जैसलमेर और बाड़मेर में तो तापमान 55 डिग्री तक पहुंच चुका है। रेगिस्तान की रेत पर बिना चूल्हे के रोटी और पापड़ सेंके जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
फलौदी. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। राजस्थान में तापमान कई इलाकों में 49 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। हालात यह है कि अब सुबह 10 बजे बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर जा रहे हैं। अब राजस्थान में इस भीषण गर्मी का दौर 2 दिन जारी रहेगा।
राजस्थान के इन शहरों में बरस रही आग
राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में 49.8 डिग्री, बाड़मेर में 49.0 डिग्री, बीकानेर में 48.6 डिग्री, जैसलमेर में 48.5 डिग्री, फतेहपुर में 48.4 डिग्री, सांगरिया में 48.3 डिग्री, गंगानगर में 47.8 डिग्री, चूरू में 47.6 डिग्री, पिलानी में 47.4 डिग्री, कोटा में 47.1 डिग्री, जोधपुर में 46.4 डिग्री, जयपुर में 45.6 डिग्री, अजमेर में 46.2 डिग्री,भीलवाड़ा में 46.0 डिग्री, धौलपुर में 46.3 डिग्री, करौली में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया गया है। अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर जिले में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त धौलपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल आज और कल तेज गर्मी का असर रहेगा। इसके बाद दोपहर के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। हालांकि रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जून महीने में गर्मी सामान्य रहेगी।