राजस्थान: बारिश ने मचाई तबाही, खिलौने की तरह बह गई बड़ी गाड़ियां, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में बारिश ने मचाया कोहराम
राजस्थान में बारिश ने कोहराम मचा दिया है। आज सवेरे से दोपहर तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। 7 जिलों के कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टियां कर दी है। कोचिंग संचालकों को भी चेतावनी दी गई है। आलम ये है कि बूंदी और पाली जैसे शहरों में तो कई हजार किलो वजनी गाड़ियां तिनके की तरह बह गई है।
टोंक जिले में बही SUV गाड़ी
टोंक जिले के देवली कस्बे में एक SUV गाड़ी पानी में बह गई। उसे 20 लोगों ने मिलकर बाहर निकाला है।
पाली जिले की मोरखा नदी में बही स्कॉर्पियो
पाली जिले की मोरखा नदी में स्कॉर्पियो बहकर आ गई , जिसे जेसीबी की मदद से 3 घंटे में निकाला गया।
कागज की नाव की तरह बह गई ब्रेजा कार
राजस्थान के पाली, बूंदी और बारां जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे में तो ब्रेजा कार कागज की नाव की तरह बह गई और कई किलोमीटर दूर मिली है।
राजस्थान में बारिश का कोहराम
राजस्थान के गलियां और सड़के किसी समुद्र में तब्दील हो चुकी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस कार को बड़ी-बड़ी हेवी मशीनों के मदद से उठाया जाता है। वो पानी के तेज बहाव में सूखी डाली की तरह बह रही है।
लड़कियां स्कूटी समेत बही
गंगानगर इलाके में रायसिंहनगर क्षेत्र में स्कूल जा रही दो लड़कियां स्कूटी समेत बह गई। बमुश्किल निकाला जा सका।