सार
राजस्थान के नागौर जिले में शव ले जाते समय रास्ते में मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। हालत ये हो गई लोग शव जमीन पर रखकर भाग खड़े हुए। मधु मक्खियों के काटने से 15 लोग घायल हो गए।
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले में ग्रामीण क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की शव यात्रा पर मधुमक्खियां ने ऐसा हमला किया कि परिवार के लोग, सगे संबंधी और रिश्तेदारों को शव सड़क पर छोड़कर भागना पड़ गया। मधुमक्खियां लाश के आसपास मंडराती रहीं। करीब एक घंटे तक परिवार का कोई सदस्य शव के आसपास भी नहीं जा सका। बाद में एंबुलेंस मंगाई गई और शव को उसमें रखकर मोक्ष धाम ले जाया गया।
मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला
बूदासू गांव के लोग एक महिला के शव को लेकर मोक्ष धाम जा रहे थे। घर और मोक्षदाम के बीच में करीब 2 किलोमीटर की दूरी थी। मोक्ष धाम पहुंचने से करीब 1 किलोमीटर पहले अचानक कहीं से मधुमक्खियां का झुंड आ गया। उन्होंने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने इतने डंक मारे की 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। हालत यह हो गए की शव को सड़क पर ही रख लोग जान बचाकर भागे।
पढ़ें Noida Shocking Video: स्कूली छात्रा को पटककर रौंद रहा था सांड, कुत्ते ने भौंक-भौंककर बचाई जान
एंबुलेंस में रखकर ले जाया गया शव
कुछ देर बाद एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। आग जलाकर मधुमक्खियों को हटाया गया। उसके बाद शव को एंबुलेंस में रखवा कर मोक्ष धाम ले जाया गया। गांव के लोगों ने बताया कि आज से पहले इस तरह की घटना कभी नहीं हई। आसपास जो पेड़ थे वहां पर मधुमक्खियां के छत्ते भी नहीं थे, लेकिन उसके बावजूद हजारों मधुमक्खियां अचानक कहां से आ गई पता नहीं।
जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से तीन की हालात सीरियस है। अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है। इस बीच में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।