सार
इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आए दिन हादसों की खबरें आती हैं। लेकिन अब जो धमाका हुआ है उसने हर किसी को डरा दिया। यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग के कारण करोड़ों रूपए खाक हो गए। 10 टीवी-6 फ्रिज, 12 गाड़ियों और 4 मंजिल बिल्डिंग पूरी तरह खाक हो गए।
जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके से आज सवेरे बड़ी खबर सामने आई है। चार्ज हो रही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के कारण ऐसा बवाल मचा कि करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। साथ ही चालीस से ज्यादा लोग फंस गए सो अलग....। घटना एक अपार्टमेंट में आग लगने के कारण हुई है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की वजह हुआ बड़ा हादसा
दरअसल मुहाना सब्जी मंडी के नजदीक स्थित भारत अपार्टमेंट में यह आग लगी है। आग आज सवेरे करीब दस बजे उस समय लगी जब पांच मंजिल के इस अपार्टमेंट में पोर्च में एक ईलेक्टिक स्कूटर चार्ज हो रहा था। अचानक तेज धमाका हुआ और पूरे भवन की वायरिंग जल गई। आग लगने के कारण स्कूटर आग का गोला बन गया।
जब चार्जिंग के दौरान स्कूटर में हुआ जोरदार धमाका
लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही स्कूटर में धमाका हुआ। धमाका होने के बाद आग फैली और आसपास खड़ी दस बाइक, स्कूटर और दो कारें जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटें उपर तक जा पहुंची। लिफ्ट बंद हो गई। भगदड़ मच गई। नीचे लोग आए तो पोर्च में भयंकर आग के कारण बाहर नहीं निकल सके। दो घंटे तक आग में फंसे रहे। बाद में दमकल ने आग पर काबू पाया। तब जाकर पूरा भवन खाली किया गया।