Who is IAS Aradhana Chauhan: चार बार UPSC में असफल होने के बाद, इंदौर की आराधना चौहान ने हार नहीं मानी। '12वीं फेल' फिल्म से प्रेरित होकर उन्होंने फिर से परीक्षा दी और अब राजस्थान कैडर में IAS अधिकारी बन गई हैं।
Success Story IAS Aradhana Chauhan: फिल्मों को सिर्फ मनोरंजन का जरिया माना जाता है, लेकिन एक फिल्म किसी की किस्मत भी बदल सकती है, यह साबित कर दिखाया है इंदौर की बेटी आराधना चौहान ने। एक वक्त ऐसा भी था जब चार बार UPSC का सामना करने के बाद भी रिजल्ट निराशाजनक आया। लेकिन फिर एक फिल्म ने उनके सपनों में नई जान फूंक दी और अब वही लड़की राजस्थान की सड़कों पर IAS के नाम से जानी जाएगी।
IAS बनने की राह में लगातार झेलीं असफलताएं
मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्मी और इंदौर में पली-बढ़ी 27 वर्षीय आराधना चौहान ने 2017 से UPSC की तैयारी शुरू की। तीन बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने MP कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं दीं और 2019 में पुणे की एक कॉर्पोरेट कंपनी में जॉब भी कर ली।
‘12th Fail’ मूवी बनी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट
साल 2023 में जब उन्होंने एक बार फिर UPSC का पेपर दिया, तो उन्हें उम्मीद तो थी, लेकिन इंटरव्यू का डर उन्हें अंदर से झकझोर रहा था। तभी उन्होंने देखी ‘12th Fail’ फिल्म, और वही बन गई उनके हौसले की आग, आराधना बताती हैं, "उस फिल्म ने सिखाया कि हालात कैसे भी हों, अगर जज़्बा है तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं।"
अब राजस्थान कैडर में करेंगी सेवा, बनेंगी मिसाल
आराधना को अब राजस्थान कैडर मिला है, जहां वे बतौर IAS अधिकारी अपनी सेवा देंगी। उन्होंने साबित किया है कि मेहनत और धैर्य से बड़ी कोई ताकत नहीं होती। वो युवाओं को यह संदेश देती हैं कि, “असफलता मंज़िल का अंत नहीं होती, बल्कि एक नया सबक होती है।” गौरतलब है कि आराधना से पहले भी मध्य प्रदेश की टीना डाबी जैसे कई अफसर राजस्थान में सेवाएं दे रहे हैं। टीना फिलहाल बाड़मेर की कलेक्टर हैं। इस तरह मध्य प्रदेश की बेटियां राजस्थान की प्रशासनिक सेवा में शानदार पहचान बना रही हैं।
यह भी पढ़ें: सास ने बेटी पर लगाया आरोप, फिर रो पड़ी, बोली- “मैं तलाक नहीं लूंगी, फिर भी राहुल संग रहूंगी”
