सार

बाड़मेर के एक राजकीय स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी और शिक्षकों की कमी से जूझ रही छात्राओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी से मिलकर अपनी समस्याएं बताईं और समाधान की गुहार लगाई।

बाड़मेर (राजस्थान). बाड़मेर जिले में शिक्षा की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या चार की छात्राएं जिला कलेक्टर टीना डाबी से मिलीं, और उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में गंभीरता से बताया। यह विद्यालय, जो जिला मुख्यालय पर स्थित है, उसमें शिक्षा का माहौल ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर है।

इन बातों से टेंशन में आईं टीना डाबी

छात्राओं ने जानकारी दी कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। न तो पर्याप्त पानी की व्यवस्था है और न ही टॉयलेट की सुविधा। इसके अलावा, स्कूल की बाउंड्री का निर्माण भी नहीं हुआ है, जिससे सुरक्षा का गंभीर खतरा बना हुआ है। स्कूल में 15 टीचर के पद सैंक्शन है लेकिन इनमें से 12 पद खाली हैं। इसके परिणामस्वरूप, 251 विद्यार्थियों का नामांकन होने के बावजूद माध्यमिक स्तर के लिए कोई शिक्षक नहीं है। यह हालत कक्षा 9 के बच्चों के लिए बेहद खराब है। पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

लड़कियों ने टीना डाबी से लगाई गुहार

छात्रा रुखसाना ने कहा कि नए सत्र की शुरुआत जुलाई में हुई, लेकिन अभी तक बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें नहीं मिली हैं। वहीं, छात्रा नेहा ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है और कभी भी गिर सकती है हमेशा डर बना रहता है। वे सभी कलेक्टर से गुहार लगाती हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।

टीना डाबी ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

जिस समय स्कूल के बच्चे कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, उस समय कलेक्टर अपना काम निपट रही थी । बच्चे बिना अपॉइंटमेंट के वहां पहुंचे लेकिन कलेक्टर ने हर बच्चे की बात सुनी और उन्हें जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया । कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की और जल्द ही पूरे काम के बारे में रिपोर्ट मांगी है।