सार
india vs australia icc world cup 2023 गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला हर भारतीय के लिए खास है। लेकिन राजस्थान का भी खास कनेक्शन है। क्योंकि राजस्थान के मुख्य क्यूरेटर तापोष चटर्जी विकेट की देखरेख कर रहे हैं।
जयपुर. आज करीब 12 साल बाद एक बार फिर वह मौका आ चुका है जब भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। सुबह से ही लोगों की टीवी स्क्रीन पर निगाहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वर्ल्ड कप का राजस्थान से भी गहरा कनेक्शन है।
क्या है वर्ल्ड कप फाइनल का राजस्थान कनेक्शन
दरअसल यह मैच आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच में राजस्थान के मुख्य क्यूरेटर तापोष चटर्जी विकेट की देखरेख कर रहे हैं। आपको बता दे कि चटर्जी को इंटरनेशनल और आईपीएल मुकाबला में टॉप विकेट बनाने वाले लोगों में से एक माना जाता है। इसके लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं।
आज देश में चर्चा सुपर संडे की...
मीडिया से बातचीत में चटर्जी ने कहा कि आज पूरे अहमदाबाद नहीं बल्कि देश में चर्चा सुपर संडे की है। कुछ भी हो लेकिन आज दुनिया को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा। वही आपको बता दे कि आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट पूरी बिक चुके हैं। लोगों में इस मैच को लेकर इतनी उत्सुकता है कि 2 बजे शुरू होने वाले मैच के पहले ही लोग सुबह 9 से 10 बजे के करीब ही स्टेडियम के पास आ चुके हैं।
मुंबई स्टेडियम स्टेडियम का इतिहास दोहराएगा अहमदाबाद स्टेडियम
वहीं आपको बता दे कि इससे पहले भारत अपने 2011 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल में जीता था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया था। उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।