सार
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इंडियन एयर फोर्स का एक प्रैक्टिस सेशन हुआ। इस अभ्यास में एक विमान को जमीन में नीचे गिराया। ऐसी सफलता हासिल की है जिसके लिए फोर्स को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई मिल रही हैं।
बीकानेर. राजस्थान राज्य के कई जिले इंटरनेशनल बॉर्डर पाकिस्तान से सटे हुए हैं । उनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर , बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर जिले शामिल है। इनमें से एक जिले बीकानेर में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है, यानी वह इलाका जहां पर थल और वायु सेवा अभ्यास करती है । अक्सर कई बड़े देशों के सैनिक भी भारतीय सेना के साथ अभ्यास में शामिल रहते हैं । इन्हीं अभ्यास के दौरान इंडियन एयर फोर्स ने एक ऐसी सफलता हासिल की है जिसके लिए फोर्स को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई मिल रही है । फोर्स की इस गतिविधि से संबंधित वीडियो को 18000 से ज्यादा लोगों ने कुछ घंटे में ही देख लिया है।
बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस सेशन
दरअसल बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इंडियन एयर फोर्स का एक प्रैक्टिस सेशन हुआ । इस सेशन के दौरान स्पेशल एयरक्राफ्ट के जरिए हवा में उड़ते हुए भारी मशीनरी को युद्ध स्थल या अन्य जगहों पर सुरक्षित तरीके से उतारने का अभ्यास किया गया । वायु सेवा के विशेष विमान के जरिए सैकड़ो किलो वजनी कुछ वस्तुओं को हवा से सुरक्षित तौर पर नीचे जमीन पर उतरा गया। इंडियन एयर फोर्स के सी-17 विमान के जरिए यह गतिविधि अंजाम दी गई । सेना की भाषा में इसे एयरड्राप कहा जाता है।
जवानों को मिल रहीं ढेर सारी बधाइयां
विमान के जरिए कई पैराशूट बांधकर भारी भरकम मशीनरी जैसे मैकेनाइज्ड प्लेटफार्म को हवा से नीचे फेंका गया और सबसे बड़ी बात यह रही कि जिस जगह उसे ड्राप करना था उसी जगह पर यह सुरक्षित रूप से ड्रॉप भी हो गया। इस तमाम प्रक्रिया में भारत में विकसित वस्तुओं और मशीनरी को काम में लिया गया । इस प्रक्रिया के बाद भारतीय वायु सेवा को भारी मशीनरी सुरक्षित तौर पर जमीन पर उतारने में कामयाबी मिली है और इसी कामयाबी को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही है।