सार

Indian Railways New train started from Delhi to Mhow : केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली से अंबेडकर नगर यानि मध्य प्रदेश के महू जाने के लिए नई ट्रेन की शुरूआत की। जो  राजस्थान के 7 स्टेशनों पर रुकेगी। 

कोटा/महू. देशभर में आज संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। इस बीच केंद्र सरकार के द्वारा अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। दिल्ली से अंबेडकर के जन्म स्थान मध्य प्रदेश के महू में जाने के लिए नई ट्रेन शुरू की गई है।

ट्रेन का नाम डॉक्टर अंबेडकर नगर -नई दिल्ली

ट्रेन का नाम डॉक्टर अंबेडकर नगर -नई दिल्ली - अंबेडकर नगर एक्सप्रेस है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली को अंबेडकर नगर से जोड़ने वाली यह ट्रेन संविधान के मुख्य निर्माता के काम और उनकी भूमिका के प्रति एक श्रद्धांजलि है।

राजस्थान में यह ट्रेन 7 स्टेशन पर ठहराव करेगी

राजस्थान में यह ट्रेन भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, सवाईमाधोपुर, रामगंज मंडी और भवानी मंडी स्टेशन पर ठहराव करेगी। राजस्थान में यह ट्रेन 7 स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके अलावा ट्रेन कुल 15 स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर और उज्जैन में भी रुकेगी।

जानिए इन नई ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी

अंबेडकर नगर स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 3:30 पर रवाना होगी। जो रात 9:25 पर कोटा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 4:25 पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:25 पर रवाना होगी। जो सुबह 5:20 पर कोटा स्टेशन पर पहुंचेगी और दोपहर 12:50 पर अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

13 घंटे में 848 किलोमीटर का सफर तय करेगी यह ट्रेन

ट्रेन 13 घंटे में 848 किलोमीटर का सफर तय करेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस ट्रेन का संचालन होने से राजस्थान के लोग भी अंबेडकर साहब के जन्म स्थान तक जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त देश में घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी देश की राजधानी से अंबेडकर जी के जन्म स्थान तक पहुंच सकेंगे।