सार

israeli hamas war हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है।  इजरायल-हमास युद्ध में 24 घंटे के अंदर दोनों तरफ से अब तक 492 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच राजस्थान में पहुंचे इजरायली पर्यटकों की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। 

अजमे्र. इजराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर अब खबर राजस्थान से है। राजस्थान में भी अचानक पुलिस ने इजरायली लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर कस्बे में खबाद हाउस के नाम से इजराइल का एक ठिकाना है । यहां अक्सर इजराइल से आए लोग रुकते हैं । बताया जा रहा है कि वहां पर देर शाम से ही बड़ी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त किया गया है, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो।

बिल्डिंग के बाहर और अंदर तैनात कई जवान

दरअसल पुष्कर में स्थित खबाद हाउस एक धार्मिक स्थल है । जिसकी बड़ी मान्यता है । यहां आने वाले पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में यहां आते हैं । इस खबाद हाउस के आसपास लोकल पुलिस के अलावा अब मेवाड़ भील कोर की एक छोटी टुकड़ी तैनात की गई है । यह हथियारबंद जवान है ,जो बिल्डिंग के बाहर और अंदर तैनात हैं।

हमले से पहले अजमेर में मौजूद थे 400 इजरायली पर्यटक

इसराइल पर हमले के समय कल यहां 400 इजरायली पर्यटक थे । इनमें से करीब साढे 300 को शनिवार दे रात दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। दरअसल खबाद हाउस में हर साल इजरायली पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवक रहती है । नवंबर और दिसंबर में यहां संख्या तेजी से बढ़ती है , क्योंकि इस महीने में इसराइलियों का एक बड़ा धार्मिक त्योहार मनाया जाता है। इस त्यौहार को मनाने के लिए भी बड़ी संख्या में इजराइल से पर्यटक भारत और फिर अजमेर आते हैं।

इजरायलियों का कहना हम डरेंगे-झुकेंगे नहीं

खबर हाउस में फिलहाल जो पर्यटक ठहरे हुए हैं उनका कहना है कि इस युद्ध और संघर्ष ने चिंता जरूर बढ़ा दी है लेकिन इसराइल झुकना और डरने वाला नहीं है पूरी दुनिया को पता है कि इजराइल किस तरह से जवाब देता है