सार
राजस्थान में राजधानी जयपुर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के अफसरों समेत सात लोगों को लाखों की रुपये की रिश्ववत मामले में गिरफ्तार किया है।
राजस्थान। एसीबी की टीम ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने जलदाय विभाग के अफसर, ठेकेदार और उनके दलालों को लाखों रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप इलाके स्थित एक होटल में हुई।
साढ़े सात लाख से अधिक कैश मिला
एसीबी टीम को मौके से 2.20 लाख रुपए मिले जबकि इनकी गाड़ियां का तलाशी ली तो करीब 5.40 लाख और बरामद हुए। इसके बाद से एसीबी की टीम रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपियों के घरों पर दबिश देकर जांच कर रही है। एसीबी ने जलदाय विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदीप, अधिशासी अभियंता मायालाल, ठेकेदार पदमचंद और सुपरवाइजर मलकेत सिंह, प्रवीण कुमार और 2 अन्य लोगों को पकड़ा है।
ये भी पढ़ें. राजस्थान की इस महिला अफसर ने किया शर्मनाक कांड, पति को भी किया शामिल, जोधपुर ACB ने पकड़ा तो मुंह छुपा रोने लगी
सर्विलांस पर आरोपियों के मोबनाल नंबर
एसीबी टीम के पास काफी समय से इन अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत मिली थी। ऐसे में टीम ने इनके मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा हुआ था। टीम को सूचना लगी कि यह सभी कोई डील करने के लिए सिंधी कैंप के पास एक होटल में आएंगे। इस पर टीम ने पहले ही अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही यह सभी आरोपी रुपये गिनने लगे एसीबी की टीम ने धावा बोल दिया और सभी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें. अलवर के CGST के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर 4 लाख की रिश्वत राशि के साथ भरतपुर से गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन
अब इन सभी आरोपियों के घरों और अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि और भी कई अफसर इस मामले में शामिल हो सकते हैं। एक मंत्री के शामिल होने की भी चर्चा है लेकिन इस पूरे मामले में एसीबी के अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। जब एसीबी टीम ने इन आरोपियों की गाड़ी की तलाशी ली तो एसीबी की टीम के सदस्य खुद दंग रह गए क्योंकि आरोपियों ने सीट के कवर में और सीट के नीचे 500 रुपये की गड्डीं रखी हुई थीं। एसीबी के अधिकारियों की माने तो सभी आरोपी जलदाय विभाग को अब तक करोड़ों का चूना लगा चुके हैं।