सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक वैन चालक ने तीन साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें बच्चे का लीवर फट चुका, किडनी डैमेज, आतों में चोट और पसलियां चटक गईं। मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर का रहने वाला तीन साल का अद्वैत सिंह है ये....। अभी अस्पताल में भती है। दो दिन से इलाज चल रहा है। फूल से इस मासूम बच्चे का दुख आसमान से भी बड़ा है। मां के लिए एक एक पल भारी कट कर रहा है। पिता सदमे में हैं और परिवार के अन्य लोग हैरान परेशान घुम रहे हैं। अड़ोसी पड़ोसी और रिश्तेदार पूजा पाठ में व्यस्त हैं..... सभी का मकसद एक ही है कि अद्वैत सिंह की सांसे ना टूटें। मामला जयपुर का है और बेहद हैरान परेशान करने वाला है।
मासूम को घर के बाहर वैन ने पापड़ सा कुचल डाला
दरअसल, जयपुर के सोडाला थाना इलाके में स्थित रामनगर में गौतम पथ पर रहने वाले गिरधारी सिंह का परिवार शुक्रवार को अपने घर पर था। पत्नी एवं परिवार के सदस्य अपने अपने काम में लगे हुए थे। गिरधारी सिंह अपने काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान तीन साल का बेटा अद्वैत सिंह दौड़ता हुआ घर के बाहर निकल आया और इसी दौरान वहां से गुजर रही एक वैन ने उसे कुचल दिया। बच्चे को कुलचने के बाद वैन चालक वहां से भाग गया।
जिंदगी और मौत के बीच मासूम
अद्वैत को तुंरत अस्पताल ले जाया गया। नजदीकी अस्पताल में दिखाने के बाद उसे तुरंत बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। हालत बेहद गंभीर है। डॉक्टर से लेकर नर्स और आम आदमी तक उसके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।
लीवर फट चुका, किडनी डैमेज, आतों में चोट, पसलियां चटकी
डॉक्टर्स ने रविवार को परिवार को सूचित किया कि अद्वैत सिंह का लीवर फट गया है। एक किडनी डैमेज है। बड़ी आंत कई जगहो से फट चुकी है। पसलियां चटक गई है। सांस लेने में परेशानी हो रही है। हालत बेहद ही गंभीर है। ऐसे में अब परिवार और मौहल्ले के लोग उसके लिए दुआं कर रहे हैं और वहीं डॉक्टर किसी चमत्कार का इंतजार कर रहे हैं। जयपुर के अलावा अन्य शहरों में रहने वाले रिश्तेदार भी अद्वैत की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।