सार

राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 600 करोड़ लूटने गए आरोपियों ने पूरा घर खोद दिया, लेकिन जब कुछ ना मिला तो घर से ज्वेलरी और मोबाइल ही लूटकर हुए फरार। जमीन विवाद का मामला बना लूट का मामला। पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।

 

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में बुधवार के दिन अजब-गजब घटना घटित हुई है। जमीन के लेनदेन से जुड़ा हुआ एक मामला 600 करोड़ रुपए के खजाने तक जा पहुंचा, लेकिन किसी को मिला कुछ नहीं। वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस बुला ली वो अलग। पुलिस ने 15 लोगों को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का एक मोबाइल फोन और कुछ मामूली सामान बरामद हुआ है। लेकिन कार्रवाई बड़ी की गई है। यह पूरा घटनाक्रम राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके का है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा बुधवार दोपहर में डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने किया है।

तंत्र- मंत्र करने वाली बहन ने बताई 600 करोड़ दबे होने की बात

दरअसल करणी विहार इलाके में धावास क्षेत्र है । यहां पर यादराम मौर्य नाम का व्यक्ति रहता है । यादराम का अपने परिचित रामदयाल और रामेश्वर नाम के दो व्यक्तियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रामेश्वर नाम के व्यक्ति ने यादराम को सबक सिखाने के लिए अपनी एक धर्म बहन शीबा बानो से इसकी चर्चा की। शीबा बानो तंत्र मंत्र करने में एक्सपर्ट थी। उसने कहां की जमीन का मुद्दा भूल जाओ, यादराम के घर को खोदना शुरू कर दो वहां पर करीब 600 करोड़ रुपए का खजाना दबा हुआ है।

लूट को अंजाम देने यूपी से भी बुलाए साथी

अपनी बहन की बात मान रामदयाल और रामेश्वर ने यादराम के घर डकैती डालने का प्लान बनाने लगे। प्लानिंग के बाद अपने कुछ साथियों को और परिवार के सदस्यों को उत्तर प्रदेश से बुलाया। कुछ को जयपुर से अपने साथ मिलाया। आरोपियों को भरोसा था कि घर से करोड़ों रुपए मिलेंगे इसके लिए वह वाहन लेकर आए थे। पूरी प्लानिंग करने के बाद 12 मई की रात को सभी लोग हथियार लेकर यादराम मौर्य के घर में घुस गए।

परिवार को होस्टेज बनाया, घर के अंदर टाइल्स मार्बल तोड़ा

आरोपियों ने यादराम के घर में जबरदस्ती घुसने के बाद उसको और उसके परिवार को बंधक बनाया और उसके बाद उसके घर के फर्श को कई फीट गहरे तक खोद दिया। घर में लगा मार्बल और टाइल तोड़कर नष्ट कर दी, लेकिन वहां से कुछ नहीं निकला। घर को अस्त व्यस्त कर दिया। बंधक बनाए लोगों से मारपीट की। और वहां से करोड़ों का माल नहीं मिलने के बाद कुछ कीमती सामान लेकर भाग गए।

पुलिस ने गिरफ्तार किए 15 आरोपी

13 मई को पीड़ित यादराम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यादराम का आरोप है कि जब वे लोग वहां से भागे तो भागते हुए एक मोबाइल फोन और कुछ सामान अपने साथ ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसके बाद देर रात 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें रामेश्वर, रामदयाल समेत परिवार और रिश्तेदार मिलाकर कुल 15 सदस्य हैं। सभी के ऊपर लूट और चोरी की धाराएं लगाई गई है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

खजाना बताने वाली महिला की हो रही तलाश

अब पुलिस तंत्र मंत्र कर घर में खजाना बताने वाली शीबा बानो को भी एवरेस्ट करने की कोशिश कर रही है, वह फरार है। उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जमीन के मुद्दे से जुड़ा हुआ यह केस डकैती की धाराओं में बदल गया और एक ही परिवार के 15 लोग गिरफ्तार कर लिए गए। इस अजीबोगरीब केस के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया।

डीसीपी वंदिता राणा ने कहा कि केस बेहद ही अजीबोगरीब था, मुद्दा क्या था और क्या हो गया। हम लोग उस महिला को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो इस पूरे केस के पीछे है।