सार

राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में ऐसा फंसी की 600 कमाने के चक्कर डुबो दिए लाखों। जब तक होश आया तब खाता हो गया पूरा खाली। 10 लाख से अधिक रुपए की रकम खाते से हो गए खाली।

जयपुर (Jaipur news). हैरान करने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है। तीस वर्षीय युवती के साथ दस लाख 74 हजार रुपए से भी ज्यादा का फ्रॉड हुआ है। वह अपना पुराना पैसा रिकवर करने के नाम पर नया पैसा देती चली गई और जब खाते पूरे खाली हो गए तो उसे होश आया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और अब केस दर्ज कराया गया। मामला नाहरगढ़ थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब का आया मैसेज

पुलिस ने बताया कि ब्रहम्पुरी इलाके में रहने वाली शिवानी के साथ यह घटना हुई। उसने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन पर मैसेज आया पार्ट टाईम काम करने का, वह भी घर बैठे बैठे और वह भी मोबाइल फोन पर और वह भी किसी भी समय करने योग्य काम। उसने मैसेज भेजने वाले नंबर पर कॉल किया और उसके बाद से वह फंसना शुरू हो गई।

600 रुपए देने के बाद शुरू हुआ ठगी का खेल

कॉल उठाने वाले बताया कि टेलीग्राम पर एक चैनल है उसे ज्वाइन कर लीजिए और उसके बाद आपका काम शुरू हो जाएगा। खाते की जानकारी लेने के बाद शिवानी को कुछ आसाना टास्क दिए गए जैसे इंस्टाग्राम और टेलीग्राम अकाउंट पर विज्ञापन डालने जैसा मामूली टास्क। विज्ञापन भी कंपनी ही दे रही थी। उसके बदले में एक 150 रूपए खाते में तीन से चार बार डाले गए तो शिवानी को लगा कि अब तो कोई परेशानी नहीं है। उसे लगा कि काम आसान है और घर बैठे पैसा आ रहा है।

गलत टॉस्क बता शुरू की पैसों की कटौती

लेकिन अगला टास्क मिला उसके लिए कुछ रुपए जमा कराने की बात कही गई। टास्क बेहद आसान था। टास्क देने वाले ने कहा कि जरा भी गलती होगी तो पैसा डूब सकता है ध्यान से टास्क करना। शिवानी ने दो बार टास्क पूरा किया और वह भी पूरे ध्यान से। लेकिन फिर भी टास्क गलत बताकर पेमेंट रोक लिया गया। उसके बाद पुराने पेमेंट को वापस लौटाने के नाम पर और पैसा लेते चले गए। शिवानी भी पैसा देती चली गई। पता चला कि कई बार में 10 लाख 74 हजार 400 रूपया जमा करा दिया गया उनके खातों में।

पैसा वापस मांगा तो रखी ये शर्त, घर वालों के उड़े होश

जब पूरा पैसा वापस मांगा तो टॉस्क कराने वाले कथित ठगों ने कहा कि 25 प्रतिशत यानि करीब ढाई लाख रुपए और जमा करा दो टैक्स के..... उसके बाद सारा का सारा पैसा वापस मिल जाएगा। लेकिन अब तक खाते खाली हो चुके थे। इसकी सूचना परिवार को दी तो परिवार की हालात काटो तो खून नहीं जैसी हो गई। बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और केस दर्ज कराया गया।

इसे भी पढ़े- जमशेदपुर में फिर ऑनलाइन ठगीः डॉक्टर से बिजली बिल जमा करने के नाम पर की 7.48 लाख लूट