सार
राजस्थान के जयपुर में शॉकिंग क्राइम की खबर सामने आई है। यहां दिन दहाड़े बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिसमें दो गोलियां उसके पावों में लगी और एक मिस फायर हो गई। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देखिए घटना का खौफनाक वीडियो।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में भले ही पुलिस बदमाशों को और अपराधियों को पकड़कर जेल में डाल रही हो लेकिन अपराध है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी जयपुर के चाकसू क्षेत्र से सामने आया है। यहां शुक्रवार की दोपहर में फायरिंग की वारदात हुई है। राजधानी में बदमाश इतनी आसानी से हथियार खरीदने और उनका उपयोग कर रहे हैं जैसे खिलौने हो। दोपहर में चाकसू क्षेत्र के शीतला गांव के नजदीक कार के पास खड़े एक लड़के को बाइक सवार बदमाशों ने 3 गोली मार दी। एक गोली उसके जांघ में लगी दूसरी गोली घुटने के नीचे लगी और तीसरी गोली मिस फायर हो गया। जिस लड़के को गोली मारी गई है उसे भी यह समझ में नहीं आ रहा कि गोली किसने मारी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसे जयपुर के s.m.s. अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जिस युवक को गोली मारी, उसे ही नहीं पता बदमाशों ने ऐसा क्यों किया
चाकसू थाने के थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि जिस लड़के के गोली लगी है उसका नाम सियाराम गुर्जर है। वह नजदीक ही चोसला गांव का रहने वाला है। शुक्रवार की दोपहर में वह अपनी कार से शीतला गांव आया था और नजदीक ही पेट्रोल पंप के पास अपनी कार खड़ी करके किसी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान स्पोर्ट्स बाइक पर दो बदमाश करीब 1 घंटे तक उसके इर्द-गिर्द घूमते रहे। सियाराम का उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं था ।
दिन दहाडे़ गोली मारने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
कुछ देर बाद उन दोनों बदमाश ने रॉन्ग साइड बाइक दौड़ाई और पीछे बैठे बदमाश ने सियाराम गुर्जर के पैर में गोलियां मार दी। सियाराम वहीं गिर गया और दर्द से तड़पने लगा। गोली मारने के बाद बदमाश वहां से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। नजदीक ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, इस कैमरे में पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं। जिस युवक की गोली लगी है उसे ट्रामा में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है ।
उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर में अवैध हथियार इतने आसान तरीके से मिल जाते हैं जैसे कोई पान मसाला या गुटखा खरीद रहे हैं। दो दिन पहले ही पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था। वह मध्य प्रदेश से हथियार लाकर जयपुर में बेचता था। उसके बाद से करीब 10 रिवाल्वर बरामद हुई और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस भी उसके पास मिले। 10 से 12 हजार रुपए में पिस्टल लाकर वह करीब 20 से 25 हजार में बेचता था।
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में उधारी के पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए युवक ने 700 रुपए के लिए दुकानदार को दिन-दहाड़े मारी गोली