- Home
- States
- Rajasthan
- बिहार में नकली शराब से मौतों के बाद राजस्थान ने सबक सीख कर दिया ये काम, लापरवाही बरतने वाले पुलिस पर गिरी गाज
बिहार में नकली शराब से मौतों के बाद राजस्थान ने सबक सीख कर दिया ये काम, लापरवाही बरतने वाले पुलिस पर गिरी गाज
जयपुर (jaipur). बिहार राज्य में पिछले दिनों नकली शराब पीने से हुई मौतों के बाद बवाल मचा हुआ है। कुछ घंटों पहले फिर से बिहार के सिवान में तीन लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। इस बीच अब राजस्थान में भी शराब कारोबार पर छापेमारी शुरु कर दी गई है।
| Published : Jan 23 2023, 12:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
राजधानी जयपुर में कई थानों की पुलिस ने स्पेशल टीमों के साथ मिलकर नकली शराब बनाने वालों पर रेड की है। इस छापेमारी के बाद के बार शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है। जयपुर में आज भी पुलिस की रेड जारी है।
राजस्थान के जयपुर शहर में एक से एक नामी ब्रांड की नकली शराब बन रही थी। प्रदेश में नकली शराब पकड़ने वाली टीम ने दो सौ ड्रम स्प्रीट के बरामद किए है।
जयपुर में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने रविवार को इस बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि जयपुर में सांगानेर सदर, शिवदासपुरा इलाकों में शराब बनाने की दो से तीन फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए हैं।
दो सौ ड्रम स्प्रीट के बरामद किए गए हैं और उनके साथ ही ऐसे ऐसे कैमिकल बरामद किए गए हैं जो शराब का नशा और ज्यादा बढ़ाने के लिए मिलाए जाते थे। ये कैमिकल जानलेवा साबित हो सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी इसकी परवाह किसी को नहीं थी।
लांबा ने बताया कि दस से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का माल जब्त किया गया है। कुछ पुलिसवालों पर भी एक्शन लिया गया है क्योंकि उनको उनकी बीट में बन रहे जहर के बारे में जानकारी तक नहीं थी।
इस रेड को लीड कर रही आरपीएस अफसर सुलेश चैधरी ने कहा कि एक से एक नामी ब्रांड की खाली बोतल, रैपर, उनकी पैकिंग और अन्य माल बरामद किया गया है। ये शराब अगर लगातार पी जाए तो जान ले भी सकती है। महिला अफसर ने कहा कि अब लगातार रेड कर रहे हैं।
जयपुर के अलावा राजस्थान के कई शहरों में भी इस तरह की रेड चल रही है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों को किया जा रहा निलंबित। अभी तक चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।