रोमांस के है शौकीन तो मानसून में आए राजस्थान, करें खूबसूरत जल महलों का दीदार
- FB
- TW
- Linkdin
जल महल
जयपुर में पानी के बीच बने जल महल लोगों को आकर्षित करते हैं। इसे रोमांटिक महल के नाम से भी जाना जाता है।
जयपुर के कई राजाओं का फेवरेट प्लेस
अतीत में जयपुर के कई राजा अपनी रानी के साथ मानसून के दौरान खास वक्त बिताने के लिए जल महल का रुख करते थे।
पांच मंजिल हो सकते हैं जल महल
जल महल भले ही आपको दूर से दिखने में छोटे लगे। लेकिन ये पांच मंजिल हो सकते हैं। इन महलों के अंदर पत्थरों और कांच की खूबसूरत नक्काशी होती है।
जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने कराया जल महल का निर्माण
जल महल का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में करवाया था। बताया जाता है कि राजा जब शिकार करने के लिए जाते तो यही रुकते थे।
अरावली की वादियों से घिरे जल महल
जयपुर के जल महल के चारों तरफ अरावली की वादियां है। ऐसे में बारिश के दौरान इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं।
जल महल का पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान
राजस्थान में जल महल ने पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां केवल सरकार ही नहीं निजी कंपनियां भी टूरिज्म सेक्टर से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित करवाती है।
जल महलों के अंदर खूबसूरती
जल महलों के अंदर खूबसूरती देखते ही बनती है। इसमें प्राचीन काल की बेहतरीन करीगरी देखने को मिलती है।
संगमरमर की तरह चमक उठती है जल महल
रात के वक्त खूबसूरत लाइटों से जल महल संगमरमर की तरह चमक उठती है। ये एक ऐसा नजारा होता है, जो आंखों को सुकून देता है।