सार

देशभर सहित पूरे राजस्थान में कोरोना के चलते 2 साल बाद गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खुशी के बीच आज प्रदेश में 25 हजार शादियां भी होंगी। जहां दिन में रिपब्लिक डे की धूम तो वहीं शाम को होगा शादियों का जश्न।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में 3 साल बाद आज गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हालांकि बीते 3 सालों में भी इसे हर्षोल्लास के साथ ही मनाया गया लेकिन कोरोना के चलते कोई ना कोई गाइडलाइन या प्रोटोकॉल के दायरे में ही यह पर्व सेलिब्रेट किया गया। आज प्रदेश के सभी 33 जिलों में दोपहर 12:00 बजे तक के जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी रिपब्लिक डे के मौके पर ही राजस्थान में आज करीब 25 हजार से ज्यादा शादियां होने जा रही है। इनमें केवल जयपुर में ही करीब 4 हजार से ज्यादा शादियां है।

बसंत पंचमी के पर्व के चलते होंगी शादियां

दरअसल आज वसंत पंचमी का भी पर्व है। इसे हिंदू धर्म में अब उत्साह माना जाता है। अर्थात इस दिन शादी विवाह का मुहूर्त निकालें बिना ही शादी कर ली जाती है। ऐसे में इस दिन शादियां सबसे ज्यादा होती है। अंदाज़ के मुताबिक इन शादियों में करीब 800 करोड़ रुपए का खर्च होगा। सबसे ज्यादा शादियां राजधानी जयपुर में करीब 4 हजार, लेक सिटी उदयपुर में करीब 3 हजार वेडिंग होना हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह बना राजस्थान

वही राजस्थान में इस बार वेडिंग डेस्टिनेशन की जगह में भी बदलाव आ चुका है। पहले जहां लोग पुष्कर उदयपुर सहित अन्य कई जगह शादियां करते थे। वही यह शादियां अब खाटू श्याम जी सालासर बालाजी नाथद्वारा समेत कई मंदिरों के आसपास बने रिसोर्ट में होने लगी है। हालांकि राजस्थान की कई शादियां ऐसी भी है जो गोवा,मणिपुर में जाकर लोग कर रहे हैं। वही राजस्थान में आज होने जा रही शादियों में कई पंजाबी सिंगर भी परफॉर्म करने के लिए आएंगे। हालांकि प्राइवेट कार्यक्रम होने के चलते उनकी कोई भी औपचारिक सूचना जारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़े- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी की 8 फोटो, पहली बार सामने आई बहू की तस्वीर