सार

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अपना चुनावी बजट जारी करने के बाद हर वर्ग को साधने में लगी हुई है। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा बयान सामने आया है। पढ़े पूरी खबर।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब महज कुछ महीने ही कांग्रेस सरकार शासन में रहने वाली है। ऐसे में इस बार चुनावी बजट जारी करने के बाद सरकार लगातार हर वर्ग को साधने में लगी हुई है। अब युवा वर्ग को साधने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा बयान दिया है।

सीएम ने कहा- 50 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जल्द ही राजस्थान में 50 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। जिनकी परीक्षाएं वर्तमान में चल रही है। सीएम ने कहा कि राजस्थान में अब तक कांग्रेस सरकार के शासन में करीब 4 लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। दरअसल सीएम अशोक गहलोत सीकर जिले के फतेहपुर विधायक हाकम अली के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वही इस दौरान अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए भी जमकर निशाना साधा। गहलोत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिटलर की तरह शासन करते हैं। वही सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में चिरंजीवी सहित अन्य कई घोषणाओं की भी आम जनता से चर्चा की। इस दौरान सीएम शादी में आए करीब 300 लोगों से बारी-बारी से मिले भी। सीएम का शादी में आने का कार्यक्रम करीब 1 घंटे का था।

आपको बता दें कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सीएम अब तक सबसे ज्यादा सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में ही आए हैं। इसके पहले उन्होंने रामगढ़ शेखावाटी में ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत की। और इसके पहले फतेहपुर के ही गारिंडा में एक जनसभा की थी।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में मंत्री-विधायकों को नई जिम्मेदारी: अब सीएम अशोक गहलोत को खुश करो...जानिए क्या है पूरा मामला