- Home
- States
- Rajasthan
- ऑडी इतने तेज दौड़ी की टूट गया इंजन: 30 सेंकड़ में 4 लड़के-लड़कियों की मौत, सीट से चिपक गए शव...सब चकनाचूर
ऑडी इतने तेज दौड़ी की टूट गया इंजन: 30 सेंकड़ में 4 लड़के-लड़कियों की मौत, सीट से चिपक गए शव...सब चकनाचूर
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर रिंग रोड पर मंगलवार अलसुबह हुए ऑडी कार के हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में ऑडी जैसी मजबूत गाड़ी का इंजन तक टूट गया। अब इस हादसे के पीछे का एक बड़ा खुलासा हुआ है।
पुलिस को गाड़ी में से बीयर के केन, सिगरेट सहित अन्य कई सामान मिले हैं जिससे इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि कार में सवार लोग रात को शराब पार्टी कर रहे थे। यह हादसा इतना भीषण था कि चारों मृतक इतनी बुरी तरह से आगे की सीटों की तरफ दब गए कि उन्हें निकालने के लिए भी पुलिस को कई देर मशक्कत करनी पड़ी थी।
पुलिस के मुताबिक महज 30 सेकंड में सभी की मौत हो गई थी। केवल इसी बात से इस दर्दनाक हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एयर बैग होने के बावजूद भी एक भी शख्स की जान नहीं बच पाई। इस हादसे में मरने वालों में राजेश ताखर, उत्तर प्रदेश निवासी आर्या, केरल निवासी धनुषा और मध्यप्रदेश निवासी अंशिका शामिल है। कार राजेश की ही थी। जो सोमवार सुबह से ही घर से गायब था। इसके अलावा इस हादसे में शुभ और यश कुमार भी घायल हुए। जिनका अभी इलाज जारी है।
जहां यह हादसा हुआ वहां आए दिन इसी तरह के हादसे होते रहते हैं क्योंकि लोग 2 किलोमीटर एक्स्ट्रा चलने के लिए गलत दिशा से रिंग रोड पर आकर चढ़ते हैं। वही इस सड़क पर ओवरस्पीडिंग जैसा कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगा है और ना ही कोई रिफ्लेक्टर या ऐसी लाइट है जिससे कि पता चल सके यहां डिवाइडर आने वाला है। मंगलवार सुबह हुए हादसे में कई कारण हो सकते हैं या तो ड्राइवर ने शराब पी रखी हो या फिर ओवरस्पीड में सामने से कोई गाड़ी आई हो या फिर अंधेरा होने के चलते गाड़ी ड्राइवर को डिवाइडर नहीं दिखा या फिर तेज स्पीड में गाड़ी अनबैलेंस हुई हो। हालांकि यह तो निश्चित माना जा रहा है कि गाड़ी करीब 100 से ज्यादा स्पीड में थी।
वही घटना में मृतक तीनों छात्राएं टोंक जिले की वनस्थली विद्यापीठ की स्टूडेंट थी। जो वही हॉस्टल में रहती थी। मामले में पुलिस ने वहां बात कर तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया है इसमें भी एक बड़ी चूक यह सामने आई है कि आखिरकार कैसे हॉस्टल से तीनों लड़कियां बाहर आ गई।