सार

जयपुर में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। 6 महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी। लड़की के परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर की रात एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। युवती की पहचान हर्षिता कश्यप (23) के रूप में हुई, जिसने छह महीने पहले पंकज मोदी के साथ प्रेम विवाह किया था। युवती के पिता अशोक तंवर ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

नोएडा के आर्य समाज मंदिर में की थी शादी

 अशोक तंवर, जो जयपुर के नंदपुरी इलाके में सब्जियों का व्यवसाय करते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी हर्षिता ने जुलाई 2024 में पंकज के साथ नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। हालांकि, पहले परिवार ने इस शादी का विरोध किया, लेकिन बाद में दशहरे पर दोनों को घर बुलाकर स्वीकार कर लिया।

चचेरे भाई को फोन कर बताई थी पूरी कहानी…

15 दिसंबर की रात करीब 8:00 बजे हर्षिता का शव प्रताप नगर स्थित सीबीआई कॉलोनी में फंदे से लटकता हुआ मिला। पति पंकज ने उसे तुरंत जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने हर्षिता के ताऊ को सूचना दी। हर्षिता के पिता अशोक तंवर ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि घटना से पहले हर्षिता ने अपने चचेरे भाई को फोन कर बताया था कि ससुराल वाले उसे मारने की धमकी दे रहे हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं। पिता का दावा है कि शव पर चोट के निशान भी थे, जिससे साफ है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। यह मामला अब खुलकर सामने आया है।

आरोपी के खिलाफ कई सबूत लड़की के परिवार ने दिए

पुलिस ने अशोक तंवर की तहरीर पर पंकज मोदी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी सांगानेर विनोद कुमार के मुताबिक, एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है पुलिस अधिकारियों का कहना है आरोपी के खिलाफ कई सबूत लड़की के परिवार ने दिए हैं । उस आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आरोपी पक्ष में किसी को अरेस्ट नहीं किया जा सका है लड़का अभी फरार चल रहा है