सार

जयपुर में शादी के दौरान जीजा ने साली से रेप किया। पीड़िता ने परिवार को बताया और पुलिस में केस दर्ज हुआ। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी साली के साथ रेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता, जो झुंझुनू जिले की निवासी है, अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर आई थी। घटना के दौरान वह अपनी बुआ की बेटी के घर पर रुकी हुई थी।

आधी रात जीजा ने साली के साथ की हैवानियत

पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 8 जनवरी की रात को, जब वह अपनी बहन के साथ सो रही थी, तभी उसका जीजा घर में घुस आया। आरोप है कि उसने महिला का मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि उसने किसी को कुछ बताया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।पीड़िता ने परिवार को बताया घटना का सच शादी के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीड़िता जब अपने घर लौटी, तो उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

आरोपी रेप करने के बाद भी बना रहा दबाव

करधनी थाने के एसएचओ हरीश चंद सोलंकी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान की जा चुकी है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि आरोपी पक्ष पीड़ित पक्ष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है।

यह भी पढ़ें- शाकिंग क्राइम: बीवी की आंखों की वजह से मौत, पति ने नजरों में देखकर ही मार डाला