सार
चुनावी साल में राजस्थान में जनता की भलाई के लिए कांग्रेस सरकार ने लगातार कई घोषणाएं की। महंगाई राहत कैंप चल ही रहा है। अब CM अशोक गहलोत ने पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। उनके दुधारू मवेशियों का फ्री में बीमा होगा। खर्च का भार वहन सरकार करेगी।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान सरकार अपने आखरी साल में प्रदेश की जनता के लिए एक के बाद एक घोषणा कर रही है। बजट से लेकर महंगाई राहत शिविर तक लगभग हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसी बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पशुपालकों को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में अब पशुपालक अपने गाय और भैंस का बीमा करवा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे लिए आपको एक्स्ट्रा खर्च करना होगा तो बेफिक्र रहे इसके लिए आपको कोई राशि नहीं चुकानी होगी। इस बीमा की राशि भी सरकार ही वहन करने वाली है।
50 फीसदी आबादी को होगा लाभ
गौरतलब है कि आज भी राजस्थान की ग्रामीण आबादी का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा पशुपालन पर ही निर्भर है। लेकिन पिछले 2 सालों में लंपी जैसी बीमारी आने से हजारों पशुओं की मौत हो गई। इसी क्रम में सरकार ने कामधेनु योजना शुरू की इसके बाद अब सरकार ने गाय और भैंस का बीमा कराने का फैसला लिया है। इससे पशुपालन पर निर्भर आबादी को लाभ मिलेगा।
बीमा लिस्ट में गाय के बाद भैंस भी हुई शामिल
हालांकि इस योजना में पहले केवल दूध देने वाली गाय को ही शामिल किया गया था। लेकिन अब सरकार ने भैंस को भी इसमें शामिल कर लिया है। इस घोषणा से फायदा यह होगा कि भविष्य में कोई महामारी आने से या अन्य किसी कारण से गाय या भैंस की मौत होती है तो उसके मालिक को उचित मुआवजा मिल जाएगा। जिससे कि उसकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
वही इस मामले में विपक्ष का कहना है कि प्रदेश सरकार को अपने आखिरी साल में ही ऐसी घोषणाएं याद आ रही है। लंपी महामारी के दौरान सरकार ने कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जिसका नतीजा यह निकला कि हजारों गायों की मौत हो गई । अब सरकार अपने आखिरी साल में लोक लुभावने वादे कर रही है।