सार

राजस्थान में चुनावी साल में  CM अशोक गहलोत ने महिलाओं के मोबाइल बांटने के मामले में देरी होने के चलते एक अहम फैसला लिया है। सीकर जिले में राहत शिविर कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि- आप मोबाइल खरीद लों इसके पैसे महिलाओं के खाते में सरकार डालेगी।

सीकर (jaipur news). राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आने के बाद ही प्रदेश सरकार की एक के बाद एक लगातार लोक लुभावनी घोषणाएं कर रही है। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक नई घोषणा की है। इस घोषणा के बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच चुकी है। महिलाओं के मोबाइल वितरित करने के मामले में सीएम का अहम फैसला सामने आया है।

सीएम गहलोत ने महिलाओं के फ्री मोबाइल को लेकर की ये घोषणा

आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने बीते साल राजस्थान में करीब एक करोड़ महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। लेकिन मोबाइल के प्रोडक्शन में काम आने वाली एक चिप की कमी के चलते यह योजना समय पर पूरी नहीं हो पाई। लेकिन अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से पहले सीएम ने यह बात कही है। दरअसल शुक्रवार के दिन सीएम अशोक गहलोत सीकर जिले के दौरे पर थे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही है।

महिलाएं खरीद ले मोबाइल सरकार करेगी भुगतान- सीएम गहलोत

गौरतलब है कि इस घोषणा के मुताबिक राजस्थान में करीब एक से डेढ़ करोड़ महिलाओं को स्मार्ट मोबाइल फोन मिलना है। अब सीएम ने इस मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यदि टेंडर में देरी होने के चलते सरकार मोबाइल का वितरण नहीं अभी कर पाती है तो लोग अपनी पसंद का मोबाइल खरीद लें और इसके खर्च का भुगतान सरकार करेंगी। हालांकि सरकार फिक्स अनुपात में ही अमाउंट देगी।

आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राजस्थान में महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की थी। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत खुद लगातार इन महंगाई राहत कैंपों में जाकर सभा को भी संबोधित कर रहे हैं। अब तक सीएम अशोक गहलोत करीब 50 से ज्यादा महंगाई रात कैंप में शिरकत कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- 2 सेकेंड के लिए बंद क्या हो गया अशोक गहलोत का माइक, 2 अफसरों पर गिर गई गाज